-->

आठ पंचायतों को पूर्ण विद्युतीकृत का प्रमाण पत्र


सुकमा । सुकमा जिले के ग्राम इंजरम और जिला बीजापुर के मद्देड़ में आयोजित समाधान शिविरों में दोनों जिलों की आठ ग्राम पंचायतों को सम्पूर्ण विद्युतीकृत पंचायत घोषित किया । प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर (सौभाग्य) योजना के तहत वहां के सरपंचों को प्रमाण पत्र प्रदान कर मुख्यमंत्री ने उ्नहें बधाई दी। डॉ. सिंह ने जिन ग्राम पंचायतों को शत-प्रतिशत विद्युतीकृत घोषित किया, उनमें सुकमा जिले की फन्दीगुड़ा, किसोली और इरपागुड़ा तथा जिला बीजापुर की ग्राम पंचायत मद्देड़, संगमपल्ली, अंगनपल्ली, गोरला और पामगल शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विद्युत कंपनी द्वारा आज ही गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए जिला दंतेवाड़ा के ग्राम बड़ेपनेड़, जिला बीजापुर के ग्राम नैमेड़ और जिला सुकमा के पालनार में निर्मित विद्युत उपकेन्द्रों को चार्ज करने के कार्यों का भी शुभारंभ किया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com