मुख्य न्यायाधीश ने किया लोगों को चेक व सामग्री का वितरण
दुर्ग। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विकासखण्ड धमधा के ग्राम पंचायत सेमरिया में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री टी.बी. राधाकृष्णन शिविर में शामिल हुए। इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य न्यायाधीश श्री राधाकृष्णन ने शिविर में आये लोगों को सामग्री व चेक प्रदान किए। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री प्रीतिंकर दिवाकर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग श्री आर.के. अग्रवाल, जिला कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला सहित अन्य न्यायाधीशगण एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना से 22 हितग्राही, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना से 6 हितग्राही, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना से 2 हितग्राही लाभान्वित हुए। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 8, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना से 22, नि:शक्तजन छात्रवृत्ति योजना से 534 हितग्राही, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना 16, कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय योजना से 20 लोग तथा 73 हितग्राहियों को विकलांगता प्रमाण पत्र से लाभान्वित किया गया। इसी तरह शिक्षा विभाग द्वारा 251 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र एवं छात्र बीमा योजना के तहत 5 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से 219 हितग्राही, नोनी सुरक्षा योजना से 461, समक्ष योजना से 4, छत्तीसगढ़ महिला कोष योजना के अंतर्गत 26 महिला स्व सहायता समूहों को ऋण योजना से एवं सुकन्या समृद्धि योजना से 102 हितग्राही लाभान्वित हुए।
शिविर में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा राहत योजना के तहत 21 व अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 16 लोगों को लाभान्वित किया गया। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा योजना से 272, जननी शिशु सुरक्षा योजना से 374, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना संजीवनी कोष से 1-1 हितग्राही लाभान्वित हुए। इसी तरह श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में 189 हितग्राही भगनी प्रस्तुती योजना से, 29 हितग्राही राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना से लाभान्वित हुए। श्रम विभाग के द्वारा नौनिहाल छात्रवृति योजना से 829, मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना से 183 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई तथा मुख्यमंत्री ई-रिक्शा योजना अंतर्गत 1 हितग्राही को ई-रिक्शा का वितरण किया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com