नये संयुक्त जिला कार्यालय भवन से दंतेवाड़ा को मिलेगी नई पहचान
बीपीओ कॉल सेंटर पहुंचे मुख्यमंत्री युवाओं से मिले
दंतेवाड़ा। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में लगभग 21 करोड़ रूपए की लागत से नव-निर्मित संयुक्त जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोक सुराज अभियान के दौरान किया। इस भवन में अत्याधुनिक वास्तुशिल्प पर आधारित इस विशाल भवन में भू-तल, प्रथम तल, द्वितीय तल और तृतीय तल को मिलाकर कुल 216 कमरे हैं। कलेक्टर कार्यालय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय अब इस नये भवन में एक ही छत के नीचे संचालित होंगे। इससे आम जनता को अलग-अलग विभागों से संबंधित अपने कार्यों के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में नहीं जाना पड़ेगा।
दंतेवाड़ा। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में लगभग 21 करोड़ रूपए की लागत से नव-निर्मित संयुक्त जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोक सुराज अभियान के दौरान किया। इस भवन में अत्याधुनिक वास्तुशिल्प पर आधारित इस विशाल भवन में भू-तल, प्रथम तल, द्वितीय तल और तृतीय तल को मिलाकर कुल 216 कमरे हैं। कलेक्टर कार्यालय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय अब इस नये भवन में एक ही छत के नीचे संचालित होंगे। इससे आम जनता को अलग-अलग विभागों से संबंधित अपने कार्यों के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा -यह नया भवन दंतेवाड़ा जिले को एक नई पहचान देगा।
उल्लेखनीय है कि जनता और अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सुविधा की दृष्टि से इस नये भवन में पर्याप्त संख्या में प्रसाधन कक्ष भी बनाए गए हैं। इसमें तीन स्वचालित लिफ्ट भी लगाए गए हैं। इसके अलावा तीन सभाकक्ष भी हैं। भवन में तीस किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया गया है। इसके जरिए भवन में सौर विद्युत का भी उपयोग किया जाएगा। इसके फलस्वरूप बिजली के खर्च में काफी कमी आएगी। पूरे भवन को बस्तर अंचल की परम्परागत चित्रकला से भी सुसज्जित किया गया है। भू-जल संरक्षण के लिए भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली भी लगाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिले के जावंगा स्थित युवा ग्रामीण बीपीओ कॉल सेंटर का दौरा किया। जिला प्रशासन द्वारा स्थापित इस कॉल सेन्टर में जिले के लगभग 700 युवा काम कर रहें है। मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। डॉ. सिंह ने बीपीओ कॉल सेन्टर के सर्वर रूम सहित विभिन्न कमरों का निरीक्षण किया। उन्होंने खुशी जतायी और कहा कि इस कॉल सेन्टर से सम्पूर्ण बस्तर को दुनिया में नई पहचान मिलेगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि जून महीने तक इस कॉल सेन्टर में करीब एक हजार युवाओं को रोजगार दिया जा सकेगा। कॉल सेंटर में तीन शिफ्टों में काम होगा। आगे चलकर तीन हजार युवाओं को इसमें रोजगार मिलेगा। बीपीओ अर्थात् बिजनेस प्रोसेस आउट सोर्सिंग है, जिसमें दंतेवाड़ा में बैठकर युवक-युवतियां अमेरिका के किसी क्लाइंट का कार्य आसानी से आॅनलाइन कर सकते हैं। इस अंचल के युवा सीधे न्यूयार्क में अमेजॉन के क्लाइंट से डील करेंगे। एक ही टाईम जोन में दो अलग-अलग संस्कृतियों को देखने और महसूस करने का अवसर मिलेगा। दंतेवाड़ा के इस बीपीओ कॉल सेंटर के लिए कई कंपनियों ने रूचि दिखाई है। यहां काम करने वाले युवाओं को आवागमन सहित हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे संपूर्ण बस्तर संभाग के युवाओं ने यहां काम करने हेतु उत्साह दिखाया है।
लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव श्री आर. प्रसन्ना, कमिश्नर बस्तर श्री दिलीप वासनिकर और कलेक्टर दंतेवाड़ा श्री सौरभ कुमार सहित अनेक अधिकारी और जिले के अन्य अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com