जीजा की हत्या के आरोप में साले गिरफ्तार
जांजगीर/चांपा। चांपा से लगे कोसमंदा गांव में शनिवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मृतक के साले हैं और दोनों ने मिलकर पुरानी रंजिश के कारण डंडे और कुल्हाड़ी से वार कर अपने जीजा की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमंदा निवासी कुशल खरे की शनिवार को हत्या हो गई थी। उसकी लाश उसके ससुराल कोसमंदा में मिली थी।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की दोपहर मृतक कुशल डंडा लेकर ससुराल पहुंचा और अपने साले दीपक खरे और सुरेन्द्र खरे पर डंडे से हमला शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान दीपक और सुरेन्द्र ने डंडा छीनकर उसके सिर पर हमला कर दिया। इससे वह गश खाकर वही गिर पड़ा। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कुशल को तत्काल बीडीएम अस्पताल रवाना किया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ लिया। पुलिस ने आज दीपक खरे व सुरेन्द्र खरे को धारा 302, 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि दोनों आरोपियों की बहन और उसके जीजा के बीच प्रेम होने से उनका प्रेम विवाह हुआ था। इस बात को लेकर दोनों भाई अपने जीजा से रंजिश रखते थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com