अनियन्त्रित होकर पलटी कार, 3 लोग घायल
जांजगीर-चांपा। शादी से लौट रहे थे शिवरीनारायण के एक ही परिवार के तीन लोग कार में सवार हो कार वापस आ रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर खेत मे गिर गई। इस दौरान कार में आग लगने से कार भी पूरी तरह से जल गई। सभी घायलों को आनन फानन में बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है। घटना नवागढ़ के केरा गांव के पास की है।
पुलिस के अनुसार संतोष अग्रवाल अपने रिश्तेदार एवं अन्नू केडिया और विजय अग्रवाल के साथ बाराद्वार में शादी में शामिल होने गए थे। रविवार की सुबह कार 6 बजे तीनों शादी से लौट रहे थे। चालक नींद में था। इसके कारण कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पुल में जा टकराई जिससे कार में शार्ट सर्किट हो गई और आग लग गई, जिसके कारण कार पूरी तरह से धू-धूकर जल गई कार में सवार तीन लोग भी बुरी तरह से झुलस गए और बेहोस हो गए। किसी तरह बड़ी मुश्किल से वे बाहर निकले और आसपास के लोग घायल संतोष अग्रवाल, अन्नू केडिया और विजय अग्रवाल को बिलासपुर के अपोलो में भर्ती कराया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com