लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले लड़कों का आज सरेबाजार निकाला जुलूस
भोपाल : राजधानी भोपाल में छेड़छाड़ की लगातार घटनाओं के बाद अब पुलिस भी एक्शन में आ गई है। बुधवार रात एमपी नगर इलाके में जर्नलिज्म की छात्रा से सरेराह दो युवकों बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुरूवार को दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनका जुलूस निकाला। छेड़छाड़ की घटनाओं से लोगों में भी आक्रोश है, और आरोपियों को जुलूस के दौरान ही लोगों ने पुलिस से कहा कि इन्हे जनता के हवाले करो, इन मनचलों का फैसला जनता करेगी। एक के बाद एक बड़ी वारदातों से राजधानी का माहौल खराब हुआ है, और महिलाओं, स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्रों को असुरक्षा महसूस होने लगी है। ऐसे मनचलों को सबक सिखाने और लोगों का डर दूर करने पुलिस ने नया तरीका अपनाया है।
दरअसल, बुधवार की रात एमपी नगर इलाके में माखनलाल यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के सरेराह दो युवकों ने बदसलूकी की और विरोध करने पर चाकू दिखाकर डराने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि मुख्य आरोपी मौके से भाग निकला। जानकारी के अनुसार होशंगाबाद जिले के इटारसी में रहने वाली बीस वर्षीय युवती यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से एमजे की पढ़ाई कर रही है। इसके साथ ही वह एमपी नगर स्थित एक मीडिया हाउस से इंटर्नशिप भी कर रही है। रात करीब पौने आठ बजे वह कार्यालय से निकलकर जा रही थी। उसकी सहेलियां विशाल मेगा मार्ट के पास लगने वाले एक बिरयानी के ठेले पर इंतजार कर रही थी। जल्दी पहुंचने के लिए वह तेज कदमों से आगे बढ़ रही थी, जिससे ठेले तक पहुंचते वह हांफने लगी। इसी दौरान पास के एक ठेले पर खड़ा युवक, युवती की नकल उतारने लगा। युवती ने इसका विरोध किया तो वह बहस करने लगा और ठेले पर से नीबू काटने का चाकू निकालकर डराने की कोशिश की। लोगों ने उसे दबोचने का प्रयास किया तो वह भाग निकला, जबकि उसके साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए युवक का नाम आरिफ निवासी छोला मंदिर बताया गया है। पुलिस ने उससे पूछताछ कर उसके साथी को भी हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, बुधवार की रात एमपी नगर इलाके में माखनलाल यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के सरेराह दो युवकों ने बदसलूकी की और विरोध करने पर चाकू दिखाकर डराने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि मुख्य आरोपी मौके से भाग निकला। जानकारी के अनुसार होशंगाबाद जिले के इटारसी में रहने वाली बीस वर्षीय युवती यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से एमजे की पढ़ाई कर रही है। इसके साथ ही वह एमपी नगर स्थित एक मीडिया हाउस से इंटर्नशिप भी कर रही है। रात करीब पौने आठ बजे वह कार्यालय से निकलकर जा रही थी। उसकी सहेलियां विशाल मेगा मार्ट के पास लगने वाले एक बिरयानी के ठेले पर इंतजार कर रही थी। जल्दी पहुंचने के लिए वह तेज कदमों से आगे बढ़ रही थी, जिससे ठेले तक पहुंचते वह हांफने लगी। इसी दौरान पास के एक ठेले पर खड़ा युवक, युवती की नकल उतारने लगा। युवती ने इसका विरोध किया तो वह बहस करने लगा और ठेले पर से नीबू काटने का चाकू निकालकर डराने की कोशिश की। लोगों ने उसे दबोचने का प्रयास किया तो वह भाग निकला, जबकि उसके साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए युवक का नाम आरिफ निवासी छोला मंदिर बताया गया है। पुलिस ने उससे पूछताछ कर उसके साथी को भी हिरासत में ले लिया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com