-->

जबलपुर के मुख्य स्टेशन में दुर्गंध से यात्रियों को सांस लेना हो रहा मुश्किल




जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। ट्रेनों के समय और खाली प्लेटफार्म के दौरान यात्रियों को सांस लेना दूभर हो रहा है। पिट पर गंदगी बजबजाने और नाली चोक होने से स्लीपरों की हालत जर्जर हो गई है। ट्रेनों के समय पिट से उचटी गंदगी यात्रियों को गंदा कर रही है।  जानकारी के मुताबिक मंडल रेल प्रशासन ने बीते वर्ष सेंगर मेसर्स क्लीनिंग कंपनी ग्वालियर को मुख्य रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई करने का ठेका करोड़ों में दिया है। इस ठेके के तहत ठेकेदार को प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 6, सरकुलेटिंग एरिया, पिट आदि जगह 24 घंटे साफ-सफाई करने का अनुबंध था। इस कार्य के लिए ठेकेदार ने मुख्य रेलवे स्टेशन पर मैनेजर और सुपरवाइजर को नियुक्त करते हुए 85 सफाई कर्मियों को कार्य पर लगाया है। ये कर्मी 24 घंटे के अंतराल में 3 शिफ्टों में कार्य कर रहे हैं, लेकिन सफाई किस तरह से किस-किस जगह की जा रही है उससे मंडल और स्टेशन अधिकारियोें को कोई लेना देना नहीं है।

 पिट पर बजबजा रही गंदगी
प्लेटफॉर्म नंबर 1-6 तक पिट पर गंदगी बजबजता रही है। वहां पर बनी नाली पूरी तरह से जाम है जिसकी सफाई करने में ठेकेदार की लापरवाही सामने है। स्थिति यह है कि पिट पर फेल रही गंदगी से यात्रियों क ा सांस लेना दूभर हो रहा है। ट्रेन प्रतीक्षा के समय यात्री मुंह और नाक ढंक कर सांस ले रहे हैं।

कोई देखने वाला नहीं
मुख्य स्टेशन पर साफई व्यवस्था के लिए वैसे तो मंडल रेल प्रशासन ने (सीएचआई) मुख्य स्वास्थ निरीक्षक के अलावा अन्य स्टेशन अधिकारियों को निगरानी के  लिए लगाया है। ये सभी जिस तरह से दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं उससे करोड़ों की सफाई व्यवस्था में पलीता लग रहा है। अधिकारी कागजों में अति उत्तम सफाई दिखा कर रेलमंत्री और बोर्ड तक वाह-वाही लूटने में लगे हुए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com