गणगौर पर्व की तैयारियां शुरु, आज रखेंगे माताजी की मूठ
खरगोन । निमाड़ के प्रसिद्ध गणगौर पर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को माता की मूठ रखने के साथ पर्व का शुभारंभ होगा। पर्व को लेकर बाजार में चहल.पहल बढ़ गई है। माता के रथ, टोकनियों की बिक्री के साथ अन्य दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है। इसके साथ पूरे निमाड़ में गली.मोहल्ले में गणगौर गीत गूंजेगे। आज नगर में विभिन्न स्थानों पर माता की मूठ रखी जाएगी।
पंडित जगदीश ठक्कर ने बताया चैत्र एकादशी को मुहूर्त अनुसार सुबह 8 से 11 बजे के बीच माता की बाड़ी बोयी जाकर पूजन.अर्चन होगा। इसी रात से महिलाएं बाड़ी में झालरिया गीत गाकर तमोल बांटकर आराधना करेंगी। आठ दिनों तक विशेष रुप से पूजन कर आराधना होगी। 20 मार्च को दर्शनार्थ बाडिय़ां खोली जाएगी। इन आठ दिनों तक प्रतिदिन सुबह.शाम ज्वारों का पूजन व आरती की जाएगी। रात में महिलाएं सामूहिक रुप से झालरिय गीत के साथ नृत्य करेंगी। 21 मार्च को मन्नत अनुसार माता के रथ बौड़ाएंगे। फूलपाती खेलने का दौर शुरू भी हो गया।
50 से अधिक स्थानों पर है बाड़ी
नगर में करीब 50 से भी अधिक परिवारों द्वारा माता की बाड़ी बोने का कार्य किया जाता है। इसके साथ ही झालरिये गीतों की गुंज और फुलपाती का दौर चलेगा। शहर के सराफा बाजार, संजय नगर, माली मोहल्ला, नूतन नगर, जैतापुर, इंदिरा नगर, मोतिपुरा, कलाली कुआं की बाडिय़ां नगर की सबसे पुरानी बाडिय़ां हैं। यहां बड़ी संख्या में पूजारी सहित महिलाएं एकत्रित होकर बांस की टोकनी में मिट्टी, गेहूं का जल से सींचन कर बाडिय़ों में प्रतिष्ठित करती है। इसके बाद प्रतिदिन सुबह शाम इन जवारों का पूजन व आरती की जाती है। रात में महिलाएं बाडिय़ों में पहुंचकर सामूहिक रूप से भजन कीर्तन करती हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com