BHOPAL NEWS : सपाक्स समाज संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी ने की घोषणा, प्रदेश में सपाक्स सभी विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा
भोपाल। मध्यप्रदेश में सपाक्स समाज सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा। यह घोषणा समाज के संरक्षक श्री हीरालाल त्रिवेदी ने आज यहां की। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन आज से राजनीतिक संगठन हो गया है और चुनाव में हम हर ऐसे संगठन से तालमेल करेंगे जो हमारी विचारधारा और उद्देश्यों से सहमत होंगे।
श्री त्रिवेदी ने यह घोषणा आज यहां सपाक्स समाज के प्रांतीय महाअधिवेशन में की। उन्होंने कहा कि जहां आरक्षित समाज के सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि अपने समाज के हितों के लिए किसी भी हद तक जाते है वहीं हमारे समाज के जनप्रतिनिधि दब्बू और डरपोक बने हुए है। ऐसे जनप्रतिनिधियों को जाग्रत करने एवम जो साथ न दे उन्हें सबक सिखाने की भी जरूरत है।
श्री त्रिवेदी ने जोर देकर कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें अब सड़क पर उतरकर आन्दोलन करना होगा।
श्री त्रिवेदी ने भविष्यवाणी की कि 2030 तक आरक्षण मुक्त भारत बनेगा। इसकी नींव हमने आज रख दी है।
इस अवसर पर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि श्री श्यामसुंदर यादव ने कहा कि उनका दल कमजोर एवम गरीब वर्ग के आरक्षण के पक्ष में है एवम सपाक्स के अधिकांश मुद्दो से सहमत हैं अतः सपाक्स के साथ चुनाव में तालमेल करेगा और हम मिलकर चुनाव लडेंगे।
सम्मेलन को समाज को पूर्व आईएएस वीना घाणेकर ने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण होना चाहिए। गरीब आखिर गरीब हो चाहे वह किसी भी समाज का हो। उनको महिला विंग की सरक्षक मनोनीत किया गया।
समाज के अध्यक्ष श्री पी एस परिहार ने कहा कि हम विचारधारा को आगे बढ़ाने और लोगो को आरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए चुनाव लडेंगे। हम माई के लाल हैं कोशिश करे तो राजनीतिक व्यवस्था को बदल सकते है और दबाव बना सकते है।
सम्मेलन को समाज के संस्थापक अध्यक्ष श्री ललित शास्त्री ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में समता आंदोलन के प्रतिनिधि यशवंत अग्निहोत्री ने बुदनी विधानसभा क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लडने की घोषणा की। सम्मेलन में समाज के ऐसे कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया जिन्होंने दबंगता से समय समय पर समाज की आवाज़ को बुलंद किया, इसमें लैपटॉप बॉय विक्की ने भी अपनी बात रखी।
इसके पूर्व आज सुबह सपाक्स संस्था (अधिकारी कर्मचारियों का संगठन) के सम्मेलन में यह तय किया गया कि भोपाल में विशाल रैली निकाली जाएगी। सम्मेलन को संस्था के संरक्षक श्री राजीव शर्मा, अध्यक्ष डॉ के एस तोमर और अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा संगठन के अध्यक्ष श्री अभिषेक सोनी ने किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com