-->

Breaking News

आज किसानों से सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, कई मुद्दों पर होगी बात



नई दिल्ली : केंद्र सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर आम जनता को कितना लाभ हुआ है, इसकी जानकारी लेने में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (20 जून) को किसानों से बात करेंगे. पीएम मोदी देश के तमाम हिस्सों के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे और विभिन्न मुद्दों पर सीधी बात करेंगे. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित और उनकी आय बढ़ाने के लिए किन योजनाओं पर काम किया जा रहा है पीएम मोदी इसकी भी जानकारी देंगे.

केंद्र में 4 साल पूरे होने के बाद शुरू हुआ है बातचीत का सिलसिला
केंद्र की सत्ता में 4 साल पूरे करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से कभी रेडियो, कभी फोन और कभी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करने का सिलसिला शुरू किया है. किसानों से आज होने वाला संवाद इसी कड़ी का एक हिस्सा है.

पीएम मोदी और किसानों के बीच होने वाली इस सीधी वार्ता के बारे में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि यह पहला मौका है जब देश का कोई प्रधानमंत्री पहली बार किसानों से सीधा संवाद करेगा. उन्होंने बताया कि इस वार्ता में वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए विभिन्न कदमों पर चर्चा होगी. बयान के अनुसार मोदी 20 जून को सुबह साढ़े नौ बजे किसानों के साथ चर्चा शुरू करेंगे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com