पी.एच.सी. बिजुरी को सी.एच.सी. में उन्नयन की मांग को लेकर जनांदोलन
पी.एच.सी. बिजुरी को सी.एच.सी. में उन्नयन की मांग को लेकर जनांदोलन
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
म.प्र. के अंतिम छोर में अनुपपुर जिला का बिजुरी क्षेत्र एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। जहां 72 गांव की लगभग 2 लाख जनता बिजुरी के बाजार व स्वास्थ्य सुविधा पर आधारित है। बिजुरी में 50 वर्ष पुर्व स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया गया। जो आजतक इसी रूप में संचालित है। सुविधा के नाम पर एक भवन दे दिया गया लेकिन चिकित्सा की पर्याप्त सुविधा आजतक उपलब्ध नहीं कराई गई। फलस्वरूप आज भी क्षेत्रीय जनता इलाज के लिए अन्यत्र जाना पडता है। खासतौर पर गंभीर बीमारीयों से ग्रसित मरीज को स्थानीय स्तर पर भी उचित इलाज नहीं मिल पाता है ओर उसे अन्यत्र जाना पडता है तो वह अन्य़त्र जाने के बीच राह में ही दम तोड देता है और उस समय षासन की इस कुब्यवस्था को कोसने के अलावा कुछ नहीं मिल पाता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए स्थानीय जनता ने स्थानीय राजनेताओं के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्न्यन की मांग षासन प्रषासन से करती रही है। इस मांग पर म.प्र. के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने विगत लोकसभा,विधानसभा व स्थानीय निकाय के चुनाव के समय बिजुरी व राजनगर में आयोजित आमसभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करने की घोषणा की थी। और इसके लिए जनता से भाजपा के उम्मीदवार को विजयश्री दिलाने की अपील की थी। प्रदेष के मुखिया द्वारा दिए गए आष्वासन पर जनता ने उनके अपील के अनुसार उनको अपार समर्थन दिया। लेकिन चुनाव जीतने के बाद परिणाम ढाक के तीन पात निकला। चुनाव बीते 4.5 वर्ष हो गया। और अब फिर से चुनाव की बारी आ गई। लेकिन बिजुरीवासियों को स्वास्थ्य सुविधा की सौगात नहीं मिल पाई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक के स्थानांतरण से उपजा आक्रोष
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी पहले से ही बीमार अवस्था में थी। यहां पदस्थ चिकित्सक डा. मनोज सिंह का ष्षासन द्वारा अचानक स्थानांतरण कर देने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी चिकित्सक विहीन होकर और भी बीमार हो गया। जिससे स्थानीय जनता में ष्षपसव के प्रति आक्रोष उपज गया। जहां जनता स्वास्थ्य सुविधा बढाने की मांग कर रही थी उसे न बढाते हुए चिकित्सा सुविधा में कटौती कर दी गई। जो बिजुरी की जनता के साथ अन्याय है। जिससे आहत होकर बिजुरी के युवा एकजुट होकर स्थानीय नेताओं को दरकिनार कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का बीडा उठा लिया। जिसके लिए कलेक्टर अनुपपुर से गत दिवस मिलकर अपनी व्यथा सुनाई और माननीया कलेक्टर महोदया अनुपपुर ने डा. के स्थानांतरण पर तत्काल रोक लगाने का आष्वासन दिया और उसपर अमल भी हुआ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर आंदोलन का षंखनाद
गत दिवस बिजुरी के युवा,व्यापारी,पत्रकार वआमजनता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी परिसर में एकत्रित हुए और बिजुरी में चिकित्सा सुविधा में इजाफा की दृष्टिकोण से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेें उन्नयन की मांग को लेकर सर्वसम्मत से आंदोलन करने का निर्णय लिया। जिसके तहत क्षेत्र की ग्रामीण जनता को भी इससे अवगत कराते हुए आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। लिए गए निर्णय अनुसार 12 जुलाई को एकदिवसीय सांकेतिक धरना व आमसभा स्टैषन चैक बिजुरी में आयोजित की जाएगी। यदि षासन इस पर भी इस मांग को पुरा नही करती है तो 17 जुलाई को बाजार बंद किया जाएगा। फिर भी मांग पुरी नहीं होती हंे तो आंदोलन की रूपरेखा जय की जाएगी जो उग्र आंदोलन भी हो सकता है। बिजुरी के युवाओं ने इस आषय की जानकारी ष्षासन प्रषासन को ज्ञापन सौंपकर दे दी है।
मांग पुरी न होने पर चुनाव का बहिष्कार
बिजुरी की जनता यह एलान किया है कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने विगत चुनाव के समय बिजुरी की मुलभुत समस्याओं के निदान हेतु स्वास्थ्य,पेयजल व षिक्षा के लिए जितनी भी घोषणा की है वह यदि एक माह में पुरी नहीं की जाती है तो स्थानीय जनता द्वारा बृहद आंदोलन किया जाएगाा एवं मांग पुरी न होने तक चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com