-->

Breaking News

NEEMUCH NEWS : आक्रोशित महिलाओं ने भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा को दिखाई चप्पल



नीमच : चुनावी साल में जनता की नाराजगी भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है चुनाव के दौरान किये गए लोकलुभावन वादे अब जी का जंजाल बन रहे हैं, क्यूंकि वादे अधूरे हैं और विकास के सिर्फ दावे हैं, जो जनता की नाराजगी का कारण बन रहे हैं। अब जब चुनाव नजदीक है तो नेता एक बार फिर जनता की बीच पहुंच रहे हैं लेकिन जनता भी नेताओं को अधूरे वादे याद दिला रही है। कई मौके पर जनता का आक्रोश भी जनप्रतिनिधियों को झेलना पड़ रहा है। बीते दिनों भाजपा के कई सांसद और विधायक लोगों के आक्रोश के शिकार हो चुके हैं। अब एक नया मामला सामने आया है नीमच जिले से, जहां जावद विधानसभा से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा पर लगों का गुस्सा फूट पड़ा| आदिवासियों ने उन्हें उलटे पाँव लौटा दिया। लोग इतने आक्रोशित हो गए कि स्तिथि बिगड़ गई और विधायक को अपने लोगों के साथ पतली गली से वापस लौटना पड़ा।

दरअसल,  जावद विधायक ओम प्रकाश सकलेचा बाणदा गाँव पहुंचे थे जहां आदिवासियों ने नाराज होकर उन्हें पांव लौटा दिया। सकलेचा ने पिछले 2 वर्ष पूर्व गांव गांव में ग्राम उदय भारत उदय के दौरान किसानों के खेतों की बाउंड्री बनाने के लिए वादे किए थे, लेकिन यह वादे पूरे नहीं हुए। इससे नाराज लोगों ने बाणदा पंचायत जावद में वन विभाग द्वारा चरण पादुका पानी की बोतल व साड़ी वितरण कार्यक्रम में हंगामा कर दिया|  जैसे ही विधायक सकलेचा भाषण देने लगे तो लोगों ने पुरानी घोषणाएं याद दिलाई तो विधायक ने लोगों को कहा आप चुपचाप बैठ जाइए जिससे वहां उपस्थित जनता भड़क गई, लोग आक्रोशित हो गए और विधायक को खरी खोटी सुनाने लगे इतना ही नहीं लोगों की भीड़, आक्रोशित महिलाओं ने विधायक को घेर लिया गहमा गहमी का माहौल बन गया। माहौल बिगड़ता देख विधायक को वहां से भागना पड़ा| इस दौरान आक्रोशित लोगों ने उनके वाहन को भी रोकने की कोशिश की विधायक और उनके लोगों को दूसरे रास्ते से निकलना पड़ा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com