REWA NEWS : डिप्टी कमिश्नर के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामला
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त ने ट्राइबल के डिप्टी कमिश्नर के यहां छापेमार कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की है। संतोष शुक्ला आदिम जाति कल्याण विभाग मंडला में डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थ है।फिलहाल लोकायुक्त की यह कार्रवाई शांति विहार कॉलोनी स्थित उनके आवास और सेमरिया तहसील के बसामन मामा स्थित फार्म हाउस में एक साथ चल रही है।
दरअसल, डिप्टी कमिश्नर संतोष शुक्ला आदिम जाति कल्याण विभाग मंडला में पदस्थ है।वे मूलतः रीवा जिले के पुरवा सेमरिया के रहने वाले है।फिलहाल उनके उस मकान में उनके छोटे भाई अशोक शुक्ला रहते हैं। अशोक शुक्ला शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक हैं जो प्राथमिक विद्यालय पुरवा में पदस्थ है किंतु कई वर्षों से कलेक्टर कार्यालय में अटैच है।
लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा संतोष शुक्ला पर भ्रष्टाचार के भी कई आरोप हैं और कई विवादित मामले भी चल रहे हैं। यहां तक कि उन्हें कई बार जिले से हटाने की भी मांग की गई है फिलहाल कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में जबलपुर और रीवा की टीम के साथ डीएसपी हितेंद्र नाथ शर्मा सहित 4 दर्जन कर्मचारी शामिल है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com