Tikamgarh News : सभी छात्रावासों में 12 जुलाई तक शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें
छात्रावासों की साफ-सफाई करायें
छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़ : कलेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल ने निर्देशित किया कि जिले के सभी छात्रावासों में 12 जुलाई तक शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि आदिम जाति कल्याण, शिक्षा विभाग तथा अन्य सभी शासकीय छात्रावासों में सभी बच्चे आ जायें तथा उनकी पढ़ाई और अन्य गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हों यह सभी वार्डन तथा स्टाफ की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग नियमित रूप से छात्रावासों का निरीक्षण करें तथा उसकी रिपोर्ट मुझे प्रस्तुत करें। श्री अग्रवाल ने जिले में संचालित आदिम जाति कल्याण, शिक्षा विभाग तथा अन्य सभी शासकीय छात्रावासों की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने छात्रावासों में छात्र उपस्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।
छात्रावासों की साफ-सफाई करायें
श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी छात्रावासों की साफ-सफाई करायें। उन्होंने कहा कि छात्रावासों के शौचालयों और पानी की टंकियां तथा परिसर की भी अच्छे से सफाई करायें तथा पानी की टंकियों को कीटाणु रहित करायें। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में बच्चों को सभी निर्धारित सुविधायें नियमित रूप से उपलब्ध हों यह भी सुनिश्चित किया जाये।
छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें
श्री अग्रवाल ने कहा कि छात्रावासों में छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि छात्रों के नियमित रूप से टेस्ट आयोजित किये जायें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि छात्रों की सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियां भी आयोजित की जायें। आपने कहा कि प्रत्येक छात्रावास में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायें जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि पहले छात्रावासों में प्रतियोगितायें करायें तथा उसके पश्चात चयनित छात्रों की जिला स्तरीय प्रतियोगितायें भी करायें। उन्होंने कहा कि छात्रावास स्तर प चयनित छात्रों तथा जिला स्तर पर चयनित छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर, डीपीसी श्री एचसी दुबे, संबधित अधिकारी तथा वार्डन उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com