6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को मिली 2 करोड़ 86 लाख की राशि तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह सम्पन्न
6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को मिली 2 करोड़ 86 लाख की राशि
तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह सम्पन्न
अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979
प्रदेश के सभी वर्गों के कष्टों को समझना उन कष्टों को दूर करने के लिए प्रयास करना तभी सम्भव है जब आप में सभी जनो के उत्थान की संवेदना हो ऐसी समझ हो। यह भावनाएँ शासन के अंदर है इसीलिए विकासोन्मुखी योजनाएँ सतत बनायी जाती रही हैं एवं क्रियान्वित की जा रही है। उक्त विचार विधायक अनूपपुर ने स्वसहायता भवन में आयोजित तेन्दुपत्ता लाभांश वितरण समारोह में कहीं। आपने कहा तेन्दुपत्ता संग्राहको की पीड़ा को समझकर ही चरण पादुका, महिलाओं को साड़ियाँ एवं पानी की कुप्पी प्रदाय की गयी है। इसी क्रम में संग्राहको को उनकी मेहनत का उचित पारितोषिक एवं आजीविका में सुधार के लिए शासन द्वारा बोनस वितरण किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत रूपमती सिंह ने कहा शासन के द्वारा कमजोर एवं पिछड़े तबकों के हितों को संरक्षित करने एवं सशक्त करने हेतु बहुत सी योजनाएँ जैसे कि मुख्यमंत्री कृषि समृद्धि, मुख्यमंत्री जनकल्याण(सम्बल), कृषि ऋण समाधान, भावान्तर भुगतान आदि संचालित हैं। आपने कहा शासन सभी को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वन क्लिक से किया राशि का हस्तांतरण
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूपपुर विधायक ने वन क्लिक से प्रोत्साहन राशि का हस्तांतरण सीधे तेन्दुपत्ता संग्राहको के खातों में कर दिया। वन मंड़लाधिकारी जे एस भार्गव ने बताया कि अनूपपुर अंतर्गत 6885 तेन्दुपत्ता संग्राहको को 2 करोड़ 86 लाख की राशि प्रदाय की गयी है। उक्त में से 274 संग्राहको को जिनकी प्रोत्साहन राशि 1 हजार से कम थी उन्हें 1 लाख 65 हजार राशि नगद तथा 6611 संग्राहको को 2 करोड़ 85 लाख की राशि वन क्लिक के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक ट्रान्सफर द्वारा सीधे खातों में प्रदाय की गयी है। आपने बताया कि उक्त राशि अनूपपुर अंतर्गत 4 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों क्रमशः अनूपपुर समिति में 1702 संग्राहको को 95 लाख 84 हजार, वेंकटनगर समिति में 2284 संग्राहको को 88 लाख 20 हजार, बिजुरी समिति में 1937 संग्राहको को 69 लाख 25 हजार एवं बसनियाँ समिति में 962 संग्राहको को 33 लाख 47 हजार की राशि आज कार्यक्रम के दौरान प्रदाय की गयी है।
मुख्यमंत्री जी के उदबोधन का किया गया सीधा प्रसारण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सम्बोधन के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था की गयी थी। अनूपपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए तेन्दुपत्ता संग्राहको एवं उपस्थित जनो ने मुख्यमंत्री के उदबोधन को सुना एवं देखा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी समेत वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, पत्रकार, तेन्दुपत्ता संग्राहक एवं आम जन उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com