जनसम्पर्क कर्मी रामलखन तिवारी को दी गई भावभीनी विदाई
जनसम्पर्क कर्मी रामलखन तिवारी को दी गई भावभीनी विदाई
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 87770089979
अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर सेवा निवृृत्ति पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ जनसम्पर्क कर्मी रामलखन तिवारी को आज जिला जन सम्पर्क कार्यालय अनूपपुर में आयोजित विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जनसम्पर्क कर्मी रामलखन तिवारी की सेवाओं को याद करते हुये उप संचालक जन सम्पर्क जी.एस.मर्सकोले ने कहा कि रामलखन तिवारी जनसम्पर्क विभाग के एक ऊर्जावान कर्मचारी थे। जिन्होने अपने दायित्वों और कत्र्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक किया। मीडिया प्रबंधन में तिवारी को महारत हासिल थी। तिवारी को मीडिया से मधुर और सौहार्द संबंधों के लिये जाना जायेगा। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन की ईश्वर से कामना करता हंू। विदाई समारोह को संबोधित करते हुये सहायक संचालक जन सम्पर्क अनूपपुर अंकुश मिश्रा ने कहा कि रामलखन तिवारी एक कुशल एवं प्रशिक्षित कर्मचारी थे जिन्हें जनसम्पर्क कार्यालय के सभी प्रभागों का अच्छा ज्ञान था, जिन्होने जनसम्पर्क विभाग में रहकर अपने कत्र्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक किया। उन्होने उनके सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुये कहा कि इस कार्यालय में श्री तिवारी के सेवानिवृृत्त होने से अकेलापन महसूस होगा। इस अवसर पर जनसम्पर्क अधिकारी उमरिया डाॅ.गजेंद्र द्विवेदी ने तिवारी के साथ किये गये सेवाकालों का उल्लेख करते हुये कहा कि जनसम्पर्क विभाग में तिवारी ने अपने कत्र्तव्यों एवं कार्यों से मिशाल कायम की थी। कम स्टाॅफ के होते हुये कभी भी स्टाॅफ की कमी का आभास नहीं होने दिया। विदाई समारोह में जिला जनसम्पर्क कार्यालय शहडोल एवं उमरिया के जी.पी.मिश्र ने तिवारी के कत्र्तव्यों एवं अनुभवों को उल्लेखित करते हुये कहा कि तिवारी ने जनसम्पर्क विभाग के अलावा किसी को यह आभास नहीं होने दिया कि यहां पर पी.आर.ओ. की कमी है। उन्होने अपने दायित्वों के साथ अन्य पदीय दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन किया। इस अवसर पर जिला जन सम्पर्क कार्यालय शहडोल के शिवशंकर शर्मा ने कहा कि तिवारी जन सम्पर्क विभाग की शान थे।
उन्होने अपने कद से ऊपर उठकर ऐसे दायित्वों का भी निर्वहन किया जो उनसे कई वरिष्ठ पदों के व्यक्ति भी नहीं कर पाते थे। तिवारी विषम परिस्थियों में पत्नी के स्वर्गवास के बाद मासूम बच्चों की साथ में रखकर परवरिश करते हुये शासकीय दायित्वों के निर्वहन एवं विभाग की गरिमा को बचाये रखने में अक्षुण्य भूमिका का निर्वहन किया है जो हमेशा यादगार रहेगा। यह कार्य जन सम्पर्क विभाग के लिये कदापि इन परिस्थितियों में संभव नहीं था। शर्मा ने कहा कि जनसम्पर्क विभाग में सेवा देने का कोई समय-सीमा निश्चित नहीं रहती, फिर भी उन्होने पैतृृक दायित्व के साथ बच्चों को मातृृत्व दायित्व निभाने में कोई कमी नहीं रखी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई, जिला कोषालय के उप संचालक एन.के.नर्रे, उप संचालक एन.डी.गुप्ता, सहायक संचालक उद्यान नायर, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक शिवेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं काफी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे, जिन्होने तिवारी के प्रति अपने - अपने उद््गार व्यक्त किये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com