-->

आदर्श मतदान केंद्र में समझाई गयी मतदान की प्रक्रिया

आदर्श मतदान केंद्र में समझाई गयी मतदान की प्रक्रिया

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979


मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया से जोड़कर अनिवार्य रूप से मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए विविध प्रयास किए जा रहे हैं। मतदाताओं को लोकतंत्र के निर्माण में उनके कर्तव्य का बोध कराने के साथ मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के बैगा बाहुल्य ग्राम फर्रीसेमर में आमजनो को आदर्श मतदान केंद्र के माध्यम से मतदान दिवस के दिन मतदान करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। दिखावटी मतदान के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली भी समझायी गयी। मतदाताओं की झिझक दूर करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के का यह प्रयास सराहनीय है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने यह भी कहा शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह आवश्यक है कि हर एक मतदाता की मनोवृत्ति को समझा जाय। उनके सभी संशयों एवं झिझक को दूर किया जाय। जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि आगामी दिवसों में मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियों में तेजी लायी जाएगी। आपने जिले के प्रबुद्ध नागरिकों से अभियान को सफल बना शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग का आह्वान किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com