-->

मौहरी मतदान दल को कलेक्टर ने किया निलंबित

मौहरी मतदान दल को कलेक्टर ने किया निलंबित

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने 28 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर 87 के मतदान केंद्र 180 मौहरी में हुए मतदान में लापरवाही करने वाले मतदान दल के 4 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। 28 नवम्बर को मौहरी मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी श्री देनसिंह परस्ते प्रधानाध्यापक शा. कन्या उ. मा. विद्यालय बेनीबारी, मतदान अधिकारी क्र. 1 श्री धीरज सिंह उरैती सहायक शिक्षक शाउमावि कोठी, मतदान अधिकारी क्र 2 श्री दलवीर सिंह बैगा, सहायक अध्यापक शा हा ईटौर, मतदान अधिकारी क्र 3 श्री चंद्रभान सिंह सहायक अध्यापक शा उ मा वि राजेंद्रग्राम को मप्र सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर नियत किया है। निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। उल्लेखनीय है कि 28 नवम्बर को हुए मतदान में मौहरी मतदान केंद्र में रजिस्टर एंट्री एवं ईवीएम मशीन में दर्ज मतों की संख्या में 56 मतों का अंतर था। इस वजह से सम्बंधित मतदान केंद्र में 1 दिसम्बर को पुनर्मतदान कराना पड़ा था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com