-->

मीजल्स एवं रूबेला टीकाकरण अभियान माह जनवरी में

मीजल्स एवं रूबेला टीकाकरण अभियान माह जनवरी में

शहडोल / प्रदीप मिश्रा -8770089979
भारत शासन द्वारा प्राप्त दिषा निर्देषों के अनुसार मीजल्स एवं रूबेला रोग उन्मूलन तथा नियंत्रण करने के लिये गत् दिवस कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव की उपस्थिति में कलेक्टर सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, षिक्षा विभाग, शहरी आवास एवं विकास (नगरीय प्रषासन), पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जन सम्पर्क विभाग, गृह विभाग, श्रम एवं रोजगार विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, उद्योग विभाग, चिकित्सा षिक्षा विभाग, नवोदय विद्या समिति एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन, आईएमएआईएपी, प्रायवेट नर्सिंग होम एसोसियेषन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, महिला एवं बाल विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाया जायेगा एवं डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ तथा यूएनडीपी के द्वारा तकनीकी सहयोग एवं जिला स्तरीय गतिविधियों को सम्पादित किया जावेगा। इस अभियान में 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को पीड़ामुक्त टीका लगाकर गंभीर रोग मीजल्स एवं रूबेला से बचाया जायेगा। अभियान के प्रथम दो सप्ताह यह अभियान जिले के समस्त शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आश्रम, छात्रावास, मदरसा तथा आवासीय स्कूल में अध्ययनरत् निर्धारित आयु वर्ष के बच्चों को टीकाकरण के द्वारा प्रतिरक्षित किया जायेगा। द्वितीय चरण अंतिम दो सप्ताह में 09 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों को तथा उक्त आयु के छूटे हुये बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा। अभियान के दौरान झुग्गी झोपड़ियो का निर्माण स्थलों, ईंटा भट्ठा, कारखानों और अन्य प्रवासी अबादी में निवासरत् मजदूरों के बच्चों को भी प्रतिरक्षित करना है। अभियान के दौरान एक गांव में टीकाकरण टीम एक ही दिन में सभी बच्चों का टीकाकरण करेगी। कलेक्टर ने श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने कहा है कि 2020 तक मीजल्स जैसी घातक बीमारी से मुक्ति एवं रूबेला बीमारी का नियंत्रण इस अभियान का मुख्य उद्देष्य है, इसके लिये सभी विभाग संकल्पित होकर एक मिषन की तरह कार्य करें, जिससे एक भी बच्चा उक्त आयु वर्ग का टीकाकरण से वंचित न रह जाये। कलेक्टर श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार टीव्ही, रेडिया, शो का आयोजन, रैलियां एवं मीडिया कार्यषाला आयोजित कर इस अभियान को जन-जन का अभियान बनायें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com