-->

Breaking News

आनलाईन ठगी कर निकाला था पैसा, सायबर सेल द्वारा वापस कराया गया पूरा पैसा दो प्रकरणों में 58990 रूपये कराया गया वापस

आनलाईन ठगी कर निकाला था पैसा,

सायबर सेल द्वारा वापस कराया गया पूरा पैसा

दो प्रकरणों में 58990 रूपये कराया गया वापस

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

आवेदक ललन सिंह धुर्वे पिता डीलन सिंह निवासी सालरगोंड़ी पोस्ट करपा थाना करनपठार जिला अनूपपुर दिनांक 15.07.2019 को कार्यालय उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को बैंक का अधिकारी बताकर, एटीएम कार्ड नंबर, सीव्हीव्ही नंबर एवं ओटीपी पूंछकर कुल 45 हजार रूपये खाते से आहरण कर लिया है। कि षिकायत पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सायबर सेल अनूपपुर को त्वरित कार्यवाही करने की निर्देष दिया गया था । जिसमें सायबर सेल द्वारा फरियादी से आवष्यक जानकारी लेकर आहरण की गई राषि के संबंध में जाॅच कर धोखाधड़ी में गई राषि में से 35 हजार रूपये वापस कराया गया है। वही दूसरे प्रकरण में फरियादी राजेष कुमार मिश्रा निवासी बिजुरी दिनांक 05.08.2019 को कार्यालय उपस्थित आकर बताया कि मैं कल दिनांक 04.08.2019 को नौकरी की तलाष हेतु दंनातपण्बवउ की बेवसाईड को सर्च कर रहा था। उसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे फोन कर बोला गया कि मैं नौकरी डाॅट काॅम से बोल रहा हॅू। आप हमारे बेवसाईड में जाकर 20 रूपये का पेमेंट कर दो, मैं अपने के्रडिट कार्ड के माध्यम से 20 रूपये का पेमंेट किया उसके बाद मेरे क्रेडिट कार्ड से 23990 रूपये कट जाने की मैसेज मेरे मोबाईल में आया है। कि षिकायत पर सायबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कुल धोखाधड़ी से निकासी की गई राषि की जाॅचकर पूरा राषि आज दिनांक को ही फरियादी के खातेे में जमा करा दी गई है। इस प्रकार दोनो प्रकरणों में 68990 रूपये में से 58990 रूपये वापस कराया गया है। उक्त राषि वापस कराने में साईबर सेल प्रभारी आर0 राजेन्द्र अहिरवार एवं आर0 पंकज मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
नोट - बैंक द्वारा कभी भी फोन के माध्यम से कोई भी जानकारी नही माॅगा जाता है। कभी भी किसी को अपने खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर की जानकारी किसी को न दें। वर्तमान समय में फर्जी लिंक भेजकर 5-10 रूपये पेमेंट करने के बहाने आपका पूरा राषि आहरित कर लिया जाता है। इस प्रकार के धोखाधड़ी से बचें । अगर किसी के साथ भी इस प्रकार की घटना घटित होती है। तो तत्काल सायबर सेल अनूपपुर के मोबाइल नंबर 7049161342, 7049143374 पर संपर्क कर जानकारी दें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com