-->

Breaking News

भ्रष्टाचारी लैम्प्स प्रबंधक बना रहा सेल्समैन पर दबाव खुद पर रिकवरी जारी होने पर सेल्समैन से जबरन कर रहा वसूली लैम्प्स चन्नौडी का मामला प्रबंधक कमलेष श्रीवास्तव एवं उमेष तिवारी प्रषासक घोटाले के है जिम्मेदार

भ्रष्टाचारी लैम्प्स प्रबंधक बना रहा सेल्समैन पर दबाव

खुद पर रिकवरी जारी होने पर सेल्समैन से जबरन कर रहा वसूली

लैम्प्स चन्नौडी का मामला प्रबंधक कमलेष श्रीवास्तव एवं उमेष तिवारी प्रषासक घोटाले के है जिम्मेदार

शहडोल/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979





शहडोल म.प्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेषन लिमिटेड अन्तर्गत महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मार्यादित शहडोल को लैम्प्स समिति चन्नौडी के द्वारा खाद्यान्न प्रादायिक की राषि का भुगतान नही करने के संबंध में नोटिस जारी कर भुगतान जमा करने का आदेष दिनांक 13.06.2019 को हुआ था जिसमें प्रदाय योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह आवंटित खाद्यान्न शक्कर व नमक का प्रदाय उचित मूल्य दूकानों को किया जा रहा है शासन के द्वारा लैम्प्स समितियों को एक माह की उधारी पर आवांटित खाद्यान्न शक्कर एवं नमक प्रदाय करने के निर्देष है किंतू उक्त निर्देषों के बावजूद लैम्प्स समिति के द्वारा निर्धारित समय में राषि का भुगतान नही किया जा रहा है लैम्प्स समिति चन्नौडी के द्वारा विगत 8 माह से राषि का भुगतान नही किया जा रहा है लैम्प्स समिति चन्नौडी से 18,57,374.86 रूपये  का भुगतान लंबित है जिसमें नोटिस में बताया गया कि इसके लिए लैम्प्स प्रबंधक चन्नौडी को कई बार मौखिक व लिखित रूप से लंबित राषि का भुगतान करने का आग्रह किया गया लेकिन प्रबंधक द्वारा कोई भी राषि का भुगतान नही किया जा रहा ऐसी स्थति में लैम्प्स समिति चन्नौडी को आगामी माह के आवंटित खाद्यान्न का प्रदाय किया जाना संभव नही होगा वहीं उन पर आष्यक कार्यवाही करने का आदेष जारी किया गया

मामले में ख्ुाद को फंसता देख प्रबंधक कमलेष श्रीवास्तव एवं प्रषासक उमेष तिवारी ने चन्नौडी लैम्प्स के अन्तर्गत बोकरामार में कार्य करने वाले सेल्समैन अंजनी कुमार तिवारी पर जबरन का रिकवरी निकाल दिया जो कि 2 लाख 91 हजार 834 रूपये का है वहीं इससे पहले प्रबंधक द्वारा कटनी बुक क्रमांक 17213 एवं 17214 के गुम होने की रिपोर्ट दिनांक 22.04.18 को थाना बुढार में लिखाया था जिसमें प्रबंधक ने बुढार से चन्नौडी मोटर साइकल द्वारा जा रहा था रास्तें मैं बैग गिर गया जिसमें कटनी बुक गिरने का सूचना दिया गया वहीं बाद में थाने में जाकर यह सूचना दी गई की कटनी बुक आॅफिस में मिल गई है मामले में खुद को फंसता देख प्रबंधक ने इसके बाद

कटनी बुक मिलने के बाद अंजनी तिवारी पर जबरन का आरोप लगाकर पद से हटा दिया वहीं 2 लाख 91 हजार 834 रूपये का जबरन का राषि लाद दिया वहीं कटनी बुक को फर्जी बताकर चुराने का आरोप लगाया व फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा न जमा करने का आरोप लगाया वहीं कटनी बुक व रजिस्टर में प्रबंधक के हस्ताक्षर है जिसको अंजनी तिवारी ने रकम सहित प्रबंधक को दे दिया था मामलें में फंसने के बाद प्रबंधक कमलेष श्रीवास्तव खुद को पाक साफ बता रहें है व पुलिस का दबाव देकर परेषान कर रहे है व धमकियां दे रहे हैं  


प्रबंधक के खिलाफ हुई शिकायत

   

चन्नौडी लैम्प्स अन्तर्गत बोकरामार में सेल्समैन के पद पर 7 वर्षो से कार्य कर रहें अंजनी तिवारी ने कलेक्टर शहडोल से षिकायत करते हुये बताया कि कमलेष श्रीवास्तव के यहां लोकायुक्त ने 25.03.2015 को छापा पडने पर प्रबंधक कमलेष श्रीवास्तव को पद से हटा दिया गया था उसके बाद अंजनी तिवारी को 6 महिनें के लिए चन्नौडी का प्रबंधक बनाया गया अंजनी तिवारी ने बताया कि कमलेष श्रीवास्तव पद से हटने के बाद कहता था कि चन्नौडी का राशन बाजार में बेंचकर पैसा दिया करो नही तो ठीक नही होगा बाद में बहाल होने पर श्रीवास्तव द्वारा रंजिस रखने लगे व झूठा अरोप लगाकर 7 लाख 50 हजार की रिकवरी निकाला गया तब बिल बाउचर लेकर अंजनी ने बैंक मैनेजर के सामने पेस किया तब वहां पर कमलेष श्रीवास्तव ने माफी मांगी श्रीवास्तव लगातार अंजनी पर दबाव बनाकर चावल गेंहू मिट्टी तेल व उपरी खर्च की मांग करता था वहीं कई बार धमकियां दिया कि इस बार बच गया है अगले बार नही बचोगें अंजनी तिवारी ने बताया कि मुझसे श्रीवास्तव रंजिस रखते थे व मेरा पगार भी 5 माह से नही दिये मुझे वेतन मांगने पर जहर खाने की बात श्राीवास्तव द्वारा की जाती है अंजनी तिवारी ने मामले गहन जांच कराकर दोषि प्रबंधक पर कार्यवाही करने की मांग की है


घर से बजा रहे नौकरी मुफत का ले रहे पगार

बताया जाता है कि लैम्प्स चन्नौडी प्रबंधक का घर बुढार में है व पूरी रजिस्टर फाइल अपने घर में ही रखे रहते है कभी भी चन्नौडी लैम्प्स की ओर नही जाते है घर से ही आफिस संचालित करते है वहीं कोई भी अगर बात होती है तो घर पहुंचने वाले लोगो पर जबरन का इल्जाम लगाया जाता है लगातार मनमाने रवैया से कार्य करते आ रहे है जिस पर शासन प्रषासन भी ध्यान नही दे रहा है।


इनका कहना है
इस मामले की जांच चल रही है 
 कमलेश श्रीवास्तव प्रबंधक चन्नौडी लैम्प्स

 



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com