-->

Breaking News

हनुमान पटेल की गाय, मनराज की भैंस को मिला गोपाल पुरुस्कार

हनुमान पटेल की गाय, मनराज की भैंस को मिला गोपाल पुरुस्कार

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

 जिले में 3 दिवसीय जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार का आयोजन जिला पशु चिकित्सालय में 29 नवम्बर 2019 से 01 दिसम्बर 2019 तक किया गया। पुरूस्कार वितरण समारोह अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह के मुख्य आतिथ्य, नगरपालिका अनूपपुर के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, जयप्रकाश अग्रवाल, सिद्धार्थ सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में 01 दिसम्बर को संपन्न हुआ    जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता में गौवंश में ग्राम पिपरिया के हनुमान पटेल की साहिवाल गाय दूध उत्पादन 10.10 ली. प्रतिदिन को प्रथम, ग्राम हर्री के राजाराम राठौर की साहिवाल गाय 9.57 ली. प्रतिदिन को द्वितीय, कोतमा के रामावतार विश्वकर्मा की गिर गाय 8.84 ली. प्रतिदिन को तृतीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार भैंस वंश में ग्राम जमुना के मनराज यादव की भैंस 17.49 ली. प्रतिदिन को प्रथम, ग्राम जमुना की ही देवंती यादव की मुर्रा भैंस 16.19 ली. प्रतिदिन को द्वितीय, चचाई के मनोज की मुर्रा भेंस 15.97 ली. प्रतिदिन को तृतीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ।  पुरूस्कार की राशि प्रथम 50 हजार रुपए, द्वितीय 25 हजार रुपए एवं तृतीय 15 हजार रुपए विजेताओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है।
इसके अतिरिक्त गौवंश में 7 सांत्वना प्रत्येक 5 हजार रु. एवं भैंस वंश में 7 सांत्वना प्रत्येक को 5 हजार रुपए के पुरूस्कार भी दिए गए। विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने सभी पशुपालकों के प्रयासों और उत्साह की सराहना करते हुए सरकार की गौशाला परियोजना पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा सभी गौसेवकों व विभागीय अधिकारियों को जनता के हितार्थ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. व्ही.पी.एस. चैहान, उप संचालक कृषि एन.डी. गुप्ता, अधिकारी, कर्मचारी, आमजन उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com