-->

Breaking News

अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये का जुर्माना

अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये का जुर्माना

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

 न्यायालय श्रीमान् विशेष न्यायाधीश, एनडीपीएस (राजेश कुमार अग्रवाल) जिला-अनूपपुर के न्यायालय के द्वारा वि.प्र.क.10/2015 की सुनवाई पूरी करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(पप)(बी) के आरोपी परमानंद साहू पिता स्व. दुलारे साहू उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम मेड़ियारास थाना चचाई जिला जिला अनूपपुर (म.प्र.) को 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। राज्य की ओर से मामले में पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक सुधा शर्मा द्वारा की गई। मामले की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ तत्कालीन उप0नि0 जमुना प्रसाद पाण्डेय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि परमानंद साहू निवासी ग्राम मेड़ियारास अपनी मोटर साईकिल एमपी 18 जी/1567 कावाशाकी लाल रंग की डिक्की में झोला में अवैध मादक गांजा ब्रिकी करने के लिए छिपकर करहीवाह जाने वाला है, मुखबिर सूचना के पश्चात थाना कोतवाली अनूपपुर के द्वारा समस्त कानूनी औपचारिकता पूरी करते हुए रेड कार्यवाही हेतु स्टाॅफ एन.के. पटैल, दिनेश बधैया एवं गवाहों के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान ग्राम करहीवाह वैशाखू राठौर के घर के पास तिराहा में नाकाबंदी एवं घेराबंदी कर संदेही के आने की प्रतीक्षा की कुछ समय पश्चात संदेही परमानंद साहू अपनी उक्त मोटरसाइकिल से रोड़ तरफ आ रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की में एक झोला मिला जिसमें गांजा पाया गया। मौके से तौलने पर 01 किलो 300 ग्राम गांजा पाया गया जिसे आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाईकिल को भी जब्त कर आरोपी को मौके से गिरफतार किया गया वापिस थाना आकर आरोपी के विरूद्ध अप. क्र. 114/15 दर्ज किया गया। मामले की अग्रिम विवेचक उदयशंकर द्वारा किया गया संपूर्ण विवेचना पश्चात् मामला माननीय न्यायालय मे पेश किया गया माननीय न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए उपरोक्त दण्ड से दण्डित करने का आदेश पारित किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com