-->

Breaking News

208 श्रमिकों को भेजा गया उनके गृह जिले 106 श्रमिकों को स्वास्थ्य जाँच कर रखा गया क्वॉरंटीन में

208 श्रमिकों को भेजा गया उनके गृह जिले

106 श्रमिकों को स्वास्थ्य जाँच कर रखा गया क्वॉरंटीन में

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

अनूपपुर जिले में श्रमिकों का शासकीय व्यवस्था के माध्यम से सतत रूप से आगमन जारी है। जिला प्रशासन द्वारा आने वाले श्रमिकों की विधिवत रूप से स्वास्थ्य जाँच की जाकर उनके भोजन आदि की व्यवस्था कर अन्य जिलों/प्रदेशों के नागरिकों को उनके गृह जिले भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं अनूपपुर के श्रमिकों को स्वास्थ्य जाँच कर संस्थागत क्वॉरंटीन के लिए भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा जिले के चिन्हित प्रवेश मार्गों हेतु स्वास्थ्य दल की चैबीस घंटे उपलब्धता हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की तदनुसार ड़्युटी लगायी गयी है। आज समाचार लिखे जाने तक अन्य राज्यों मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र से एवं अन्य जिलों से कुल 314 श्रमिकों का अनूपपुर में आगमन हुआ। जिनमे से 208 श्रमिकों को उनके गृह जिले/राज्य हेतु मेडिकल स्क्रीनिंग एवं भोजन व्यवस्था उपरांत शासकीय व्यवस्था के माध्यम से रवाना किया गया। इनमें से रीवा के 5, सीधी एवं सिंगरौली के 59, सतना के 15, शहडोल के 4, उमरिया के 11, बालाघाट 15, मंडला के 14, कटनी के 27, सिवनी के 4, गुना के 9, जबलपुर के 1 श्रमिक सहित चित्रकूट के 8, इलाहाबाद के 16, कानपुर के 20 श्रमिकों को उनके गृह जिले/राज्य हेतु भेजा गया। उल्लेखनीय है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों का आगमन चालू हो चुका है, जो कि निर्धारित रेल्वे स्टेशन तक श्रमिकों को लाकर छोड़ रहीं हैं एवं उन्हें वहाँ से बसों के माध्यम से सम्बंधित जिलों तक लाया जा रहा है। इसके साथ ही मुंबई से आए 30 एवं हैदराबाद से आए 44 श्रमिक जो कि पुष्पराजगढ़ के विभिन्न ग्रामों के निवासी हैं कि राजेंद्रग्राम में स्वास्थ्य जाँच की गयी एवं उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन के लिए भेजा गया। कटनी से अनूपपुर आए 13 श्रमिक एवं मध्यप्रदेश के अन्य जिलो से आए 19 श्रमिक स्वास्थ्य जाँच उपरांत संस्थागत क्वॉरंटीन में रखे गए हैं। जिन्हें उनके गृह जिले के लिए भेजे जाने हेतु शीघ्र व्यवस्था की जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com