-->

Breaking News

प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत राशि दिलाए जाने हेतु कमिश्नर के पास पहुंची शिकायत बरगवां के सरपंच एवं सचिव पर लगा साजिश का आरोपआवास योजना में राशि जारी होने पर भी लगा रोक

प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत राशि दिलाए जाने हेतु कमिश्नर के पास पहुंची शिकायत 

बरगवां के सरपंच एवं सचिव पर लगा साजिश का आरोप

आवास योजना में राशि जारी होने पर भी लगा रोक 

प्रदीप मिश्रा-8770089979

अनूपपुर। जिले के अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरगवां वैसे तो हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है यहां पर सरपंच हो या सचिव सभी की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगते आ रहे आ रहे हैं  ग्राम बरगवां में हर एक योजनाओं में घोटालों का बोलबाला रहता है चाहे कोई भी योजना हो यहां पर सरपंच व सचिव घोटाला करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं अभी हाल ही में एक शिकायत कमिश्नर ऑफिस पहुंची है जहां सरपंच सचिव पर साजिश के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम काटने का मामला सामने आया है यहां पर आवास योजना में लिस्ट में नाम आने के बाद भी राशि को चिन्हित व्यक्ति को नहीं दी गई है बरगवां वार्ड नंबर 11 के निवासी हीरालाल केवट ने कमिश्नर कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि मुझे मेरे प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अब तक नहीं मिली है जिस पर सरपंच व सचिव ने रोक लगा रखी है हमें जो राशि जारी हुई है वह हमें शासन की तरफ से हुई है क्योंकि हमें जो पट्टा दिया गया था शासन की तरफ से दिया गया था जिस पर कुछ लोगों की नजर थी वह लोग चाहते थे कि हम गरीब उन लोगों को अपनी जमीन दे दे लेकिन हमारे पास रहने का कोई जगह नहीं कि हम अपना आशियाना कहीं बना ले शासन ने हमें आशियाना बनाने के लिए राशि आवंटित की है लेकिन यहां पर सरपंच सचिव एवं उनके लोगों द्वारा हमें इस योजना का लाभ दिलाए जाने से रोका जा रहा है


कमिश्नर के पास पहुंचा पीड़ित दर्ज कराई शिकायत

हीरालाल केवट ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करवाने के लिए मध्य प्रदेश शासन के द्वारा राशि स्वीकृत की गई किंतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी एवं सचिव ग्राम पंचायत बरगवां के द्वारा साजिश रचकर प्रधानमंत्री आवास की राशि रोक दी गई है जानकारी लेने पर सचिव का कहना है कि प्रार्थी के पास जमीन नहीं है इस कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी द्वारा राशि रोक दी गई है जबकि हमें मध्य प्रदेश शासन के द्वारा निवासरत शासकीय जमीन का पट्टा प्रदान किया गया है जिस आधार पर निरीक्षण कर राशि का नाम सूची में शामिल किया गया है सूची में नाम आने पर राशि की स्वीकृति दी गई है फिर भी ग्राम पंचायत सचिव जानबूझकर राजनीतिक पकड़ वाली दबंग व्यक्तियों के कहने पर राशि का भुगतान नहीं कर रहे है पंचायत कार्यालय जाने पर हमें डांट फटकार कर भगा दिया जाता है कमिश्नर से निवेदन करते हुए पीड़ित प्रार्थी ने कहा कि जो निर्धन एवं टूटे-फूटे आवास में रहने पर मजबूर हैं उसको आवाज की राशि प्रदाय कराए जाने की कृपा करें एवं साथ ही यह भी कहा कि कार्यवाही करें मेरा पूरा परिवार आपके लिए सदा आभारी रहेगा

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com