-->

Breaking News

ञान के अलख की अलग ही झलक

ञान के अलख की अलग ही झलक

उमरिया। मानपुर / प्रदीप मिश्रा-8770089979
उमरिया जिले के मानपुर तहसील में स्थित
ग्राम पंचायत सिगुड़ी के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक सश्री प्रदीप त्रिपाठी जी ने इस कोरॉना के समय में शायद अपने आप में एक दृढ़ निश्चय के साथ अपने मन में यह दृढ़ विश्वास बना लिया है कि कर्तव्य ही प्रधान है कर्तव्य प्रधान के इस सिद्धांत पर चलते हुए श्री प्रदीप त्रिपाठी जी प्राथमिक शिक्षक ,सिगुड़ी के बच्चों को निरंतर उनके घर जाकर अध्यापन का कार्य करा रहे हैं क्योंकि शासन के निर्देशानुसार यह आदेश जारी किया गया था की बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाए किंतु ग्रामीण अंचल होने के कारण बच्चों के पास किसी प्रकार की इंटरनेट की सुविधा ना होने के कारण बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित हो रहे थे यह देख शिक्षक श्री प्रदीप त्रिपाठी जी ने बच्चो को पढ़ाने का एक लक्ष्य बनाकर बच्चो का एक समूह ग्राम सिगुडी में ही बनाकर शासन के समस्त दिशानिर्देशों का पालन करते हुए और एक निश्चित दूरी का बनाए रखते हुए बच्चो को अध्यापन कार्य कराते रहे शिक्षक प्रदीप जी के इस प्रयास को आस पास के क्षेत्र मै भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ और लोगो ने उनकी भरसक सराहना की ।
प्रदीप जी ने कर्तव्य प्रधान की विचारधारा को अपनाते हुए, समाज के प्रबुद्ध वर्ग को यह संदेश प्रदान किया कि यदि दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो चाहे बाधाएं कैसी भी हो उन्हें पार किया जा सकता है।
समाज के अन्य वर्गों को श्री प्रदीप त्रिपाठी जी से सीख लेते हुए ऐसी ही पहल करनी चाहिए जिससे अभाव में जी रहे बच्चों को भी उनका अधिकार निरंतर प्राप्त होता रहे।
यहां यह जान लेना भी आवश्यक है श्री प्रदीप जी शायद है मानपुर ग्राम के इसे शिक्षक है जिन्होंने अपने प्रयास से ना जाने कितने बच्चों का भविष्य संवारा है प्रदीप जी के इस प्रयास को राज्य सरकार,जिला प्रशासन और भी कई संस्थाओं ने भी कई उपलब्धियों से सराहा और उनका सम्मान किया यकीनन प्रदीप जी जैसे शिक्षक यदि समाज को और भी प्राप्त हो तो समाज में अशिक्षा रूपी अंधकार सदैव के लिए मिट जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com