-->

Breaking News

लो-फ्लोर बसों का संचालन एक बार फिर शुरू, आज से इन रूटों पर चलेंगी बसें । Bhopal News

 


भोपाल। कोरोना में करीबन पांच महीने से पूरे प्रदेश में बसों का संचालन बंद पड़ा हुआ है। अब प्रदेश में अनलॉक 4 के गाइडलाइन के मुताबिक बंद हुई लो-फ्लोर बसों का संचालन एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। भोपाल में 3 सितंबर यानी आज से लो फ्लोर बसें चलाई जाएंगी। फ़िलहाल राजधानी में गुरुवार से एसआर-1 रूट पर छह जबकि एसआर-1ए रूट पर तीन बसों को चलाया जाएगा। खास बात यह है कि बसों का संचालन सुबह सात से शाम सात बजे तक ही किया जायेगा।

दरअसल गुरुवार को चलने वाली बसों में यात्रियों की संख्या के आधार पर नियम में बदलाव किये जाएंगे। बसों की टाइमिंग और संख्या में इजाफा किया जाएगा। बसों में सफर करने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। बिना मास्क पहने यात्रियों को बसों में प्रवेश ही नहीं दिया जाएगा। फ़िलहाल बसों का संचालन दो मुख्य रूटों पर किया जा रहा है। जहाँ एसआर-1 से 6 बसें अभी बैरागढ़ चीचली से न्यू मार्केट होते हुए सीहोर नाका तक चलेंगी। वहीँ एसआर-1ए में अभी 3 बसें चलेंगी जो बैरागढ़ चीचली से विधानसभा होते हुए सीहोर नाका तक जाएगी।

ये होंगे नियम

बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बिना मास्क बस में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक बस डिपो में ही सेनेटाइज की जाएगी। ड्राइवर और कंडक्टर भी पूरी समय मास्क पहनेंगे। रूट के एंड पॉइंट पर ड्राइवर और कंडक्टर हाथ सेनेटाइज करेंगे। स्टॉप पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। अधिकतम भुगतान कैशलेश ही किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले जुलाई में भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने रूट एसआर-1 पर पांच बसों का संचालन शुरू किया गया था। लेकिन बस को काफी काम यात्री मिले थे। जिससे खर्च न निकल पाने के बाद कुछ दिन में ही बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। जिसके बाद शिवराज सरकार ने एडवाइजरी कर 20 अगस्त से प्रदेश भर में पूरी क्षमता के साथ बसों के संचालन की बात कही थी किंतु बस एसोसिएशन और ऑपरेटरों इस निर्देश को मानने से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि पहले उनकी मांगे पूरी की जाए जिसके बाद ही वह बसों का संचालन करेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com