मोटरसाइकिल को साइकिल पर रखकर 7 किलोमीटर चला युवक । Damoh News
दमोह । सागर नाका चौकी की एक सड़क पर उस समय रोचक नजारा बन गया, जब एक व्यक्ति अपनी साईकिल पर मोटरसाइकिल रखकर जाता दिखा। लोग मुड़-मुड़कर उसे ही देख रहे थे। जब हमने पूछा कि आखिर ये मशक्कत क्यों, तो उस व्यक्ति ने इसका बड़ा ही किफायती जवाब दिया।
दरअसल ये एक कबाड़ी वाला है और कबाड़ में आई मोटरसाइकिल को उसकी दुकान तक ले जाना था। गोविंद नाम के इस युवक से ऑटो वालों ने दुकान तक ले जाने में ज्यादा भाड़ा मांगा तो उसने अपनी साइकिल पर ही मोटरसाइकिल रखकर करीब 7 किलोमीटर सफर तय करने का मन बना लिया। इतना ही नहीं उसने अपना सफर शुरू भी कर दिया, जिसे रास्ते में लोग आश्चर्यचकित होकर देखते हुए नजर आए। रास्ते में जगह जाकर उसके वीडियो बनाते हुए भी दिखाई दिए।
साइकिल पर मोटर साइकिल ले जाने का यह नजारा दमोह जिला मुख्यालय स्थित सागर नाका चौकी क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला। गोविंद का कहना है कि वह कबाड़े का काम करता हैं और उसने कुंवरपुर खेजरा में एक पुरानी बाइक को 2500 रुपए में खरीदा था। वह इसे कुंवरपुर से जिला मुख्यालय स्थित पुराना बाजार नंबर 2 तक ले जाने के लिए ऑटो से ले जाना चाहता था लेकिन ऑटो वालों से बात तो वह किराया बहुत ज्यादा माँग रहे थे। लॉक डाउन के बाद ऑटो चालकों द्वारा किराया में काफी इजाफा कर दिया गया है। ज्यादा किराया मांगे जाने पर उसने अपनी साइकिल पर मोटर साइकिल को रख कर 7 किलोमीटर दूरी का सफर तय किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com