-->

Breaking News

एक बड़ी एवं अन्य छोटी एम्बूलेंस और फेवी फ्लू दवा खरीदी जाएगी ग्राम स्तर की क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियों को सक्रिय किया जाएगा कोरोना संक्रमण के फैलाव पर काबू पाने के लिए खाद्य मंत्री श्री Bisahu Lal Singh जी ने घर-घर मेडिकल किट बंटवाने एवं सर्वे कराने के दिए निर्देश कोरोना मरीजों की संख्या जीरो स्तर पर लाने के भी दिए निर्देश

एक बड़ी एवं अन्य छोटी एम्बूलेंस और फेवी फ्लू दवा खरीदी जाएगी

ग्राम स्तर की क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियों को सक्रिय किया जाएगा

कोरोना संक्रमण के फैलाव पर काबू पाने के लिए खाद्य मंत्री श्री Bisahu Lal Singh जी ने घर-घर मेडिकल किट बंटवाने एवं सर्वे कराने के दिए निर्देश

कोरोना मरीजों की संख्या जीरो स्तर पर लाने के भी दिए निर्देश


अनूपपुर /रेखा चौधरी /
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव पर काबू पाने के लिए आवश्यक है कि ना सिर्फ घर-घर का सर्वे कराकर संक्रमित व्यक्तियों का पता किया जाए, बल्कि घर-घर जाकर मेडिकल किट भी बंटवाई जाएं। इस सर्वे के दौरान यदि कोई संक्रमित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती योग्य लगता है, तो उसको फौरन अस्पताल में भर्ती कराया जाए और कम संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जाए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने यह बात यहां संपन्न हुई जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री मांगीलाल सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिलिंद नागदेवे, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व संचालक श्री बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिले के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, तहसीलदार समेत विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना विपदा जैसी महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियां बनी हैं। आपने ग्रामीण स्तर की कमेटियों को सक्रिय किए जाने की जरूरत जताई। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में घर-घर सर्वे कराकर मेडिकल किट का वितरण करावें। यह देखें कि कितनी मेडिकल किट का वितरण हुआ है और कितने सैंपल की जांच हुई हैं। आपने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने इस बीमारी से निपटने के लिए नगर पालिकाओं को विशेष बजट देने की घोषणा की है। आपने आश्वस्त किया कि इस बजट के आने तक वह पैसे की कमी नहीं आने देंगे। आपने कलेक्टर से कहा कि उनकी विधायक निधि का इस्तेमाल मूलभूत संसाधन जुटाने के लिए किया जा सकता है। किंतु हमें हर हाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को जीरो लेवल पर लाना है।
श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि घर-घर मेडिकल किट बंटवाने, सेंपलिंग कराने तथा वैक्सीनेशन में जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है। आपने खराब एम्बूलेंसों की तत्परता से मरम्मत कराने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। आपने विधायक निधि से एक वेंटीलेटरधारित सर्वसुविधायुक्त बड़ी एम्बूलेंस खरीदने हेतु 27 लाख रुपए समेत अन्य छोटी एम्बूलेंस और शव वाहन एवं एंटीवायरल दवा फेवी फ्लू खरीदने के निर्देश दिए। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि यद्यपि कोरोना कर्फ्यू के कारण जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कटौती दर्ज की गई है। लेकिन इस संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए हमें यह सोचना होगा कि इसको कैसे समाप्त किया जाए। इसके लिए बनीं ग्रामीण स्तरीय क्राइसेस समितियों में नामांकित जनप्रतिनिधि गांव-मोहल्ले तक जाएं और इस दिशा में लोगों को जागरूक करें। अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद घर-घर जाकर किए जा रहे सर्वे तथा मेडिकल किट वितरण एवं वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करें। आपने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बीमारी को नष्ट करने के लिए जनप्रतिनिधियों, भले ही वह किसी भी दल विशेष के हों, का सहयोग लिया जाए।
कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए किसी भी हालत में टेस्टिंग कम ना होने दें। इसकी संख्या बढ़ाए। रोजाना कम से कम 1150 टेस्टिंग होनी चाहिए। किल कोरोना-3 का सर्वे एवं मेडिकल किट वितरण कार्य गंभीरता से कराएं। अधिक से अधिक मेडिकल किट बंटवाई जाएं तथा यह देखा जाए कि कितने व्यक्तियों ने दवाई खाई और कितने व्यक्तियों ने दवा नहीं खाई। आपने वैक्सीनेशन बढ़ाने और कोरोना कफ्र्यू का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने अनूपपुर एवं कोतमा बीएमओ की कम प्रगति पर नाराजगी जताई और सचेत किया कि वे स्वयं कार्यों की मॉनिटरिंग कर प्रगति बढ़ाएं। कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व संचालक श्री बृजेश गौतम ने सुझाव दिया कि जिस कोरोना मरीज के घर में होम आइसोलेशन की व्यवस्था ना हो या जो संक्रमित मरीज घूमते पाए जाएं, उन्हें आइसोलेशन केन्द्र में रखा जाए। बैठक में अन्य सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

 

 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com