-->

Breaking News

अमित मिश्रा गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर रिहा

बैंगलुरु : महिला से मारपीट के मामले में टीम इंडिया के क्रिकेटर अमित मिश्रा को आज बैंगलुरु में गिरफ्तार किया गया। हालांकि गिरफ्तारी के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

पिछले महीने यहां होटल के कमरे में महिला से कथित मारपीट आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। महिला ने पिछले महीने अशोक नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि जब वह मिश्रा से उनके होटल के कमरे में मिलने गई तो इस क्रिकेटर ने उसके साथ मारपीट की थी।

हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा के खिलाफ कथित हाथापाई का मामला दर्ज करने वाली महिला ने शिकायत वापस लेने का फैसला किया है। शिकायत करने वाली महिला ने कहा था कि शिकायत दर्ज करने के दो दिन बाद मैं थाने गई और मैंने पुलिस को बताया कि मैने सैद्धांतिक तौर पर मामला वापस लेने का फैसला किया है।

उसने कहा था कि मैं मिश्रा के थाने आने का इंतजार कर रही हूं। हम आपसी सहमति से मामला वापस लेंगे। हम दोस्त थे। हमारी लड़ाई हुई और इसके बाद भी हम दोस्त रहेंगे। मिश्रा पिछले सप्ताह भारतीय टीम के दौरे से पूर्व शिविर के लिये यहां थे जब उनकी मुलाकात इस महिला से हुई थी। पुलिस ने मिश्रा को एक सप्ताह के भीतर पेश होने को कहा है। महिला ने यह भी कहा कि उसने किसी दबाव में यह कदम नहीं उठाया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com