-->

Breaking News

सरकार में हमारे लोग, लेकिन उसका रिमोट हमारे हाथ नहीं : RSS प्रमुख

नागपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इन बातों का खंडन किया है कि केंद्र की मोदी सरकार नागपुर के निर्देशों पर चलती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रिमोट आरएसएस के हाथ में नहीं है और राजनीतिक दल की दृष्टि से बीजेपी एक स्वतंत्र पार्टी है।

नागपुर में आयोजित एक सभा में संघ प्रमुख ने कहा, अभी राज्य और केंद्र की सत्ता में हमारे लोग हैं, ये बात तो सही है। लेकिन राजनीतिक दल की दृष्टि से बीजेपी एक स्वतंत्र पार्टी है। जैसा मीडिया कहता है कि वैसा कोई रिमोट हैं नहीं, यह मैं सत्य बात बता रहा हूं।

'गाय का खून पीते हैं पर मारते नहीं'
इसके अलावा गोवध को लेकर बढ़ते विवाद के बीच उन्होंने कहा कि केन्या में कई बार लोग जिंदगी बचाने के लिए गाय का खून तो पी लेते हैं, लेकिन वे उसे मारते नहीं हैं और उसका मांस भी नहीं खाते। उन्होंने कहा कि सूखे जैसी कुछ स्थितियों में केन्या के लोग जीवन रक्षा के लिए गायों का खून पी लेते हैं, लेकिन वे उन्हें मारते या उनका मांस नहीं खाते।

पशु चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके भागवत ने कहा कि वे बांस से बने एक ट्यूब को गाय की ग्रीवा शिरा (जग्यूलर वेन) में डालकर रक्त पी लेते हैं। किन्तु वे इस जानवर को खाने के लिए नहीं मारते क्योंकि अफ्रीकी राष्ट्र में गोवध पर प्रतिबंध है। भागवत ने यह भी कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि रक्त पीते समय इसके कारण गाय मर न जाए।

आरएसएस प्रमुख की यह टिप्पणी महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में गोमांस खाने पर प्रतिबंध तथा उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस खाए जाने की अफवाहों के कारण एक व्यक्ति को पीट पीटकर मार देने के बाद पैदा विवादों की पृष्ठभूमि में आया है।

मध्यप्रदेश की खबरें और अपडेट्स लगातार हासिल करने के लिए www.mponlinenews.com पर लॉग ऑन करें। या www.mponlinenews.com की फेसबुक ज्वॉइन करें या ट्विटर पर फॉलो करें…

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com