-->

Breaking News

टी-20 विश्व कप: ये रहे टीम इंडिया की हार के कारण

नागपुर। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मंगलवार को टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत को करारी शिकस्त दी। विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान भारत को 47 रनों से मात दी। टी-20 में यह भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार पांचवी हार है। यह विश्व कप के सुपर 10 दौर के ग्रुप -2 का पहला मैच था। कीवी टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। छोटे से लक्ष्य के आगे भारतीय टीम का मजबूत बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह ढह गया और टीम 18.1 ओवर में 79 रन पर ही आउट हो गई।

ये रहे टीम इंडिया के हार के कारण...

1. ओवर कॉन्फिडेंस: हाल ही में एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया ओवर कॉन्फिडेंस में आ गई थी। अपने घर में न्यूजीलैंड को हल्के में लेना टीम को काफी महंगा साबित हुआ।

2. पिच को समझ नहीं सके: पिच स्पिन सपोटिंग थी। इस बात को समझने में टीम इंडिया असफल रही। बल्लेबाजों ने सिर्फ रन पर ध्यान दिया और फालतू के शॉट खेलकर विकेट गंवा दिए।

3. रणनीति बनाने में रहे असफल: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ रणनीति बनाने में असफल रही। पहले पूरा जोर मैक्कुलम को रोकने पर होता था, लेकिन अब वे टीम में नहीं है। बाकी गेंदबाजों पर हम समझ नहीं सके और नतीजा निकला फेल।

4. प्रेशर में आई टीम: सिर्फ 12 रन पर तीन विकेट गिरते ही टीम इंडिया प्रेशर में आ गई। बस फिर क्या था न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने फायदा उठाना शुरू कर दिया और टीम इंडिया को कडी शिक्सत दी।

5. कीवी स्पिनर्स ने दिया चकमा: वैसे तो न्यूजीलैंड टीम में कोई स्टार स्पिनर नहीं है, ऐसे में टीम इंडिया टेंशन फ्री थी। धोनी धुरंधरों को लगा कि आसानी से रन बनाएंगे, लेकिन कीवी स्पिनर्स ने टीम इंडिया को पटकनी दे दी।

कीवी गेंदबाजों का चला जादू

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी (30) ने बनाए। उनके अलावा पूरी टीम न्यूजीलैंड की स्पिन तिकडी नाथन मैक्लम, मिशेल सैंटनर और इश सोढी के आगे धराशायी हो गई। तीनों ने भारतीय टीम के नौ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। सैंटनर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। सोढी को तीन और मैक्लम को दो विकेट मिले। सैंटनर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हार के सिलसिले को नहीं तोड पाई टीम इंडिया

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में अपने हार के सिलसिले को नहीं तोड़ पाई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 में अभी तक पांच मुकाबले हुए हैं और भारतीय टीम को पांचों मुकबालों में हार झेलनी पड़ी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com