-->

Breaking News

कश्मीर पर आज सर्वदलीय बैठक, रविवार से सर्वदलीय दौरा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति में यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को वियतनाम की द्विपक्षीय यात्रा पर गए हैं।

घाटी में व्याप्त हिंसा और बंद के हालात का जायजा लेने 4 सितंबर को 20 दलों के प्रतिनिधि श्रीनगर जाएंगे। वहीं आज माकपा और भाकपा कश्मीर मुद्दे पर एक बैठक में नागरिक समाज के सदस्यों और बुद्धिजीवियों के साथ विचार विमर्श कर उनकी राय जानेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सईद ने घाटी में व्याप्त हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने बताया था कि पीएम मोदी कश्मीर में व्याप्त हिंसा को लेकर चिंतिंत हैं। बता दें कि इस मुलाकात के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में हिंसा के लिए अलगाव-वादियों और पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था।  इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में घाटी के विपक्षी दलों के नेताओं ने कश्मीर में हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर चुका है।

घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से जारी हिंसा व तनाव के दौरान अब तक 70 से से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों घायल हुए हैं। बता दें कि आतंकी बुरहानी वानी की मौत 8 जुलाई को हुई थी, इसके बाद 9 जुलाई से ही घाटी में हिंसा और तनाव व्याप्त है।

आतंकी वानी की मौत के घाटी में हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां आज भी कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है। शैक्षणिक संस्थान, मुख्य बाजार और सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद हैं। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। कर्फ्यू का सबसे ज्यादा असर पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com