-->

Breaking News

यूथ कांग्रेस ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन

भोपाल। ट्रेन किराए में आज शुक्रवार से होने वाली बढ़ोतरी के विरोध में जिला यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शुक्रवार को हबीबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेसियों ने ‘मोदी—प्रभु का गजब खेल, गरीबों से लूट उद्योपतियों को छूट’, ‘ट्रेन का किराया हवाई जहाज के बराबर, मोदी जी यह कैसे अच्छे दिन’, ‘प्रभु की लीला अपरमपार, ट्रेन छोड़ों और हो जाओ हवाईजहाल में सवार’ नामक नारे लगाए गए।

प्रदर्शन में मौजूद वार्ड क्रमांक 31 के कांग्रेस पार्षद अमित शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार आज शुक्रवार से रेल किराए में बढ़तोरी करने जा रही है। सरकार अपने तानाशाह रवैए के चलते गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों पर मंहगाई की मार मारते हुए रेलवे किराए को बढ़ा रहे हैं। इसी के विरोध में आज शुक्रवार को हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाहर केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। अमित शर्मा ने केन्द्र सरकार से रेलवे किराए को बढ़ाए न जाने की मांग की है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com