-->

Breaking News

लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता में तत्कालीन BRCC हनुमना निलम्बित

रीवा : रीवा कमिश्नर एस.के. पॉल ने शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमना के व्याख्याता मुद्रिका प्रसाद पाण्डेय को लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है।    

उल्लेखनीय है कि मुद्रिका प्रसाद पाण्डेय जो तत्कालीन बीआरसीसी हनुमना थे और वर्तमान में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमना में व्याख्याता हैं, उनके द्वारा शा. माध्यमिक शाला सरदमन की शाला प्रबंधन समिति के यूनियन बैंक खाते में रसोइयों के मानदेय भुगतान राशि अन्तर्गत कराई गई थी। उक्त खाते के स्थान पर श्री पाण्डेय ने रंगनाथ सिंह के नाम संचालित खाते जो उस व्यक्ति का निजी खाता है उसमें राशि अन्तरित करायी गई।

जिसमें से अब तक 91767 रूपये आहरण कराकर खुद के लाभ में इस शासकीय राशि का दुरूपयोग कराया गया एवं रसोइयों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हो सका। कलेक्टर के इस प्रतिवेदन और प्रस्ताव पर तत्काल कार्यवाही करते हुये कमिश्नर श्री पॉल ने तत्कालीन बीआरसीसी हनुमना जो वर्तमान में व्याख्याता शा. उ.मा.वि. हनुमना हैं को तुरन्त निलम्बित कर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को इनका मुख्यालय निरूपित किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com