-->

Breaking News

भले ही PM हूं लेकिन एक इंसान भी हूं: मोदी

नई दिल्ली: दलितों के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी पार्टी के लोगों सहित राजनीतिक नेताओं से कहा कि उन्हें गैर जिम्मेदार बयानों से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समुदाय के ‘ठेकेदार’ तनाव उत्पन्न करने के लिए सामाजिक समस्या को राजनीतिक रंग दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि वह दलितों और समाज के अन्य दमित तबकों के कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं, लेकिन कुछ लोग इसे नहीं पचा सकते कि ‘‘मोदी दलित समर्थक है।’’ मोदी ने ये भी कहा है कि वो भले ही प्रधानमंत्री, प्रधान सेवक हूं लेकिन एक इंसान भी हूं। 

 उन्होंने यह कहते हुए दलितों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं की निंदा की कि यह किसी भी सभ्य समाज को शोभा नहीं देता ।  मोदी ने कहा, ‘‘मैं अपनी खुद की पार्टी के नेताओं सहित राजनीतिक नेताओं से कहना चाहता हूं कि किसी भी व्यक्ति या समुदाय के खिलाफ किसी भी गैर जिम्मेदार बयान नहीं दिया जाना चाहिए। देश की एकता, सामाजिक एकता और समानता प्रभावित नहीं होनी चाहिए । हमें अतिरिक्त सजग रहना चाहिए।’’ 

यह उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि देश में कई दलित हैं जो भाजपा के सांसद और विधायक हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘जब मैंने बीआर अंबेडकर की 125वीं जयंती मनाई तो कई लोगों को लगा कि मोदी अंबेडकर का अनुयाई है। उन्हें समस्या होनी शुरू हो गई।’’  मोदी ने कहा, ‘‘जो खुद को किसी खास तबके का ‘‘ठेकेदार’’ समझते हैं और समाज में तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं, वे इसे नहीं पचा सकते कि मोदी दलित समर्थक है।’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com