-->

Breaking News

PM मोदी से मिल कर राजनाथ ने कश्मीर की स्थिति की दी जानकारी

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल उन्हें कश्मीर घाटी की स्थिति के बारे में जानकारी दी। सिंह के नेतृत्व में कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां गया सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दो दिनों के दौरे के बाद सोमवार शाम ही राजधानी लौटा था। मोदी भी दो देशों की यात्रा से देर रात ही स्वदेश लौटे थे और सिंह ने आज सुबह उन्हें कश्मीर घाटी की स्थिति के बारे में विस्तार से जनकारी दी। सिंह ने प्रधानमंत्री को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मिले विभिन्न शिष्टमंडलो द्वारा दिए गए सुझावों से भी उन्हें अवगत कराया। दोनों नेताओं की बैठक में घाटी में स्थिति सामान्य करने के उपाय पर भी चर्चा हुई।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की यहां जल्द ही एक और बैठक होगी जिसमें घाटी में शांति बहाली के विभिन्न उपायों और सुझावों पर चर्चा होगी और इसके आधार पर ही सरकार आगे का कदम उठाएगी। गौरतलब है कि राजनाथ के  नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गया था जिन्होंने हुर्रियत नेताओं से वार्ता के लिए पहल की लेकिन इन नेताओं ने मिलने से इंकार कर दिया। कश्मीर से रवाना होने से पहले राजनाथ ने एक प्रैस कॉन्फ्रैस की जिसमें उन्होंने कहा कि सब लोग कश्मीर में शांति चाहते हैं और इसके लिए केंद्र के दरवाजे ही नहीं रोशनदान भी खुले हैं। साथ ही राजनाथ ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान से इस कश्मीर मुद्द पर बात नहीं होगी।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्य अपनी व्यक्तिगत हैसियत से हुर्रियत नेताओं से मिलने गए। हमने जाने के लिए न तो ‘हां’ कहा और न ही ‘न’ कहा। जो कुछ हुआ उसके बारे में आप जानते हैं। मैं विवरण में नहीं जाना चाहता। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों द्वारा दी गई सूचना (इस बारे में कि सदस्यों से कैसा व्यवहार किया गया) यह स्पष्ट करती है कि यह न तो कश्मीरियत है और न ही इंसानियत।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com