-->

Breaking News

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अकादमी के फेंसिंग खिलाड़ियों ने जीते दो रजत और एक कांस्य पदक

ग्वालियर : ग्वालियर में 8 से 11 अक्टूबर, 2016 तक आयोजित सब जूनियर एवं कैडेट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

प्रतियोगिता में कैडेट टीम फाइल इवेन्ट में अरूणिमा श्रीवास्तव, निशा ताइडे और अंजली बाथरे ने रजत पदक अर्जित किया। इसी प्रकार सब जूनियर फाइल टीम इवेन्ट में भी अंजली बाथरे, शिवानी रैकवार और हिमांशी रावत ने रजत पदक अर्जित किया। अकादमी के खिलाड़ी हर्षल भक्ते ने फाइल टीम इवेन्ट में एक कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों तथा राज्य स्तरीय फंेसिंग सब जूनियर कैडेट प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों ने गत दिवस टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट कर अपनी अर्जित उपलब्धियों से अवगत कराया। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई देकर आगामी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता में अकादमी के कोच श्री प्रवीण दामले और शानु के नेतृत्व में 18 खिलाड़ियों ने भागीदारी कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com