-->

Breaking News

मध्यप्रदेश में प्याज घोटाला, दोषियों से हो वसूली: अरूण यादव

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने राज्य की जनता की गाड़ी कमाई से खरीदी गई प्याज को सड़ा देने वाले अफसरों से वसूली की मांग की है। अरूण यादव ने रविवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया है कि प्याज सड़ी नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश कर इसे सड़ा दिया गया है। श्री यादव ने प्याज घोटाले की उच्च-स्तरीय जांच की मांग भी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव ने कहा है कि किसानों को प्याज की उपज का मूल्य सरकार ने अपनी जेब से नहीं दिया। जनता से वसूले जाने वाले टैक्स और जनता की ही राशि से खरीदी हुई है। खरीदी के वक्त बाजार में प्याज का फुटकर मूल्य पांच रूपये प्रतिकिलो के आसपास बना हुआ था। खरीदी प्रक्रिया के बीच फुटकर मूल्य सरकार की खरीदी की दर से ज्यादा हुआ। दाम बढ़ते रहे लेकिन राज्य सरकार खरीदी गई प्याज जनता तक पहुंचाने की बजाय प्याज के व्यापारियों को लाभ पहुंचाने में लगी रही। हैरान करने वाला तथ्य यह है कि करोड़ों की प्याज सड़ाने के बाद इसे ठिकाने लगाने पर अलग से करोड़ों रूपये सरकार ने बहाये।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री की नौकरशाही पर पकड़ नहीं होने के कारण इस तरह की बर्बादी के मामले सामने आ रहे हैं। गरीबों को एक रूपये किलो में गेहूं मुहैया कराने के मामले में प्रदेश में बड़ा घोटाला सामने आने के बाद सरकार अब तक नहीं चेती। गेहूं में मनमाफिक मिट्टी मिलाने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं हुआ। इसी के चलते उनके हौंसले बढ़े। सूबे में प्याज घोटाला हो गया। प्रदेश सरकार उचित मूल्य पर अरहर दाल जनता तक पहुंचाने का नया काम हाथों में ले लिया है। श्री यादव ने गेहूं और प्याज घोटाला कांड के बाद चेत जाने का अनुरोध सरकार से किया है। उन्होंने कहा है मुख्यमंत्री केवल खुद अपने हाथों से अपनी पीठ ठोकने की बजाय जनता की गाड़ी कमाई लुटने से बचाने का काम करें।                        

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com