-->

Breaking News

नोटबंदी के बाद PM की UP में पहली रैली आज, गाजीपुर में गरजेंगे PM मोदी

गाजीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 500 और 1 हजार के नोटों पर बैन के बाद उत्तर प्रदेश में ये प्रधानमंत्री की पहली रैली होगी. माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव और मायावती पर निशाना साधने के अलावा प्रधानमंत्री इस जनसभा में नोटबंदी पर भी जरूर बोलेंगे.

गाजीपुर-कोलकाता ट्रेन को हरी झंडी:
प्रधानमंत्री इस रैली के लिए दिल्ली से सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होंगे और गाजीपुर में रैली से पहले रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे. पीएम बीजेपी की परिवर्तन रैली के दौरान गाजीपुर और मऊ को जोड़ने वाले ताड़ी घाट रेलवे पुल का शिलान्यास करेंगे. इसकी मांग कई दशकों से उठ रही है. मोदी गाजीपुर से कोलकाता के बीच एक सीधी ट्रेन को भी रही झंडी दिखाएंगे. 12 बजे प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे.

39 साल बाद कोई पीएम जा रहा है गाजीपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी गाजीपुर के आरटीआई मैदान में रैली होने जा रही है. 1977 से बाद ऐसा पहली बार होगा कि कोई प्रधानमंत्री पूर्वांचल के विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए गाजीपुर आ रहा है.

गाजीपुर से चुनावी अभियान शुरू करेंगे मुलायम
प्रधानमंत्री के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव 23 नवंबर को गाजीपुर से ही विधानसभा चुनाव-2017 के लिए शंखनाद करेंगे. सपा नेता प्रधानमंत्री की रैली से पहले ही दावा कर चुके हैं कि मुलायम सिंह यादव की रैली में मोदी की रैली से चार गुना ज्यादा लोग जुटेंगे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com