-->

Breaking News

भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाकर भी हारा इंग्लैंड

खेल डेस्कः भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर (350/7) बनाने के बावजूद भी पूणे वनडे में इंग्लैंड की टीम हार गई. भारत ने ये मैच तीन विकेट से 11 बॉल शेष रहते जीत लिया. कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर मैच को जीत की ओर मोड़ दिया था लेकिन जीत का असली हीरो पुणे के केदार जाधव रहे. जाधव ने अपने घरेलू मैदान पर 76 गेंद पर 120 रनों की शानदार पारी खेली है. जाधव अपने 13वें वनडे मैच में ही भारत के लिए छठा सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

जीत के बाद मिली ‘मैन ऑफ द मैच‘ की ट्रॉफी को केदार ने अपने परिवार के नाम पर समर्पित कर दिया.

परिवार के सदस्यों ने उनकी ट्राफी के साथ फोटो सोशल मीडिया में शेयर की है. केदार के पिता ने बताया कि, उन्होंने घर पर सेलिब्रेशन का आयोजन किया है लेकिन केदार उसमें शामिल नहीं हो रहे हैं.

केदार की पत्नी स्नेहल ने पति की ट्रॉफी को थाम कर फोटो खिंचवाई है.

केदार जाधव ने सिर्फ 65 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. यह वनडे में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा छठा सबसे तेज शतक है.

विराट दो बार (52 गेंद और 61 गेंद) और सहवाग (60 गेंद), अजहर (62 गेंद) युवराज (64 गेंद) इससे तेज शतक जमा चुके हैं.

इंडिया ए और आईपीएल की कई टीमों में खेल चुके केदार को अभी तक भारत की टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है.

13 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके केदार ने अब तक नौ पारियों में 59.33 की औसत से 356 रन बनाए हैं.

केदार जादव ने दबाव के बावजूद शानदार पारी खेली. जब वो बैटिंग करने आए थे तब तक भारत के 4 बड़े स्टार बैट्समैन आउट हो कर जा चुके थे.

इतने प्रेशर के बाद भी इस क्रिकेटर ने ना केवल शानदार बैटिंग की बल्कि तेजी से रन बनाते हुए सेन्चुरी भी लगाई.

जाधव केवल 29 बॉल में फिफ्टी लगा दी थी. वहीं सेन्चुरी लगाने के लिए केवल 65 बॉल खेलीं. वे 76 बॉल पर 120 रन (12 चौके और 4 सिक्स) बनाकर आउट हुए.

विराट की कप्तानी इनिंग
धोनी के कप्तानी छोड़ेन के बाद विराट की कप्तानी में हुआ ये पहला मैच था. ऐसे में उन पर खुद को साबित करने का दबाव था.

इसके बाद भी विराट ने ना केवल शानदार कप्तानी की बल्कि टीम के लिए शानदार सेन्चुरी भी लगाई.

मैच में विराट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. उनका ये फैसला तब सही भी लगा जब भारत को पहला विकेट जल्दी मिल गया.
लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के बैट्समैन ने इंडियन बॉलर्स की जमकर धुलाई की और 50 ओवर में 350/7 रन बना दिए.

रही सही कसर तब पूरी हो गई जब टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी और केवल 63 रन पर चार विकेट खो दिए.

ऐसे में लग रहा था कि मैच टीम के हाथ से निकल गया लेकिन इसके बाद भी विराट दबाव में नहीं आए.

वे अपना नेचुरन गेम खेलते रहे. उन्होंने अपने 50 रन 44 बॉल पर पूरे किए, वहीं 93 बॉल पर सेन्चुरी पूरी कर ली.

विराट मैच में 105 बॉल पर 122 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 सिक्स भी लगाए.

अपनी कप्तानी वाली इनिंग की बदौलत वे भारत को काफी मजबूत स्थिति में ले आए थे. जिससे भारत मैच जीत सका.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com