-->

Breaking News

Xiaomi को पीछे छोड़ इस कंपनी ने मारी बाजी

साल 2016 में भारत में कुल 10.91 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जो इससे पिछले साल की तुलना में 5.2 फीसदी अधिक है. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) ने सोमवार को यह जानकारी दी. इनमें सर्वाधिक बिक्री चाइनीज स्मार्टफोन की हुई है. जिसमें सैमसंग की हिस्सेदारी Xiaomi से ज्यादा है.

साल 2016 की चौथी तिमाही में कुल 2.58 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जो कि साल 2015 की चौथी तिमाही के बराबर ही है, लेकिन इसके पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 20.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
इस गिरावट का कारण फेस्टिव सीजन की तिमाही में हुई जोरदार बिक्री के बाद नवंबर में लागू की गई नोटबंदी है . इससे नवंबर और दिसंबर में अपेक्षाकृत कम बिक्री हुई.

सैमसंग बाजार में सबसे आगे बना हुआ है और कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 25.1 फीसदी है. उसके बाद दूसरे नंबर पर Xiaomi है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 10.7 फीसदी है.

आईडीसी के सीनियर मार्केट ऐनालिस्ट (क्लाइंट डिवाइस) ने कहा, 'फीचर फोन रखनेवाले उपभोक्ताओं के स्मार्टफोन खरीदने की गति कम हुई है, क्योंकि स्मार्टफोन के दाम फीचर फोन  रखनेवाले यूजर्स के लिहाज से अभी भी अधिक हैं.'

भारतीय बाजार में चाइनीज स्मार्टफोन की बिक्री का आंकड़ा 2016 की चौथी तिमाही में 46 फीसदी तक पहुंच गया है. यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दोगुनी है, जबकि घरेलू स्मार्टफोन निर्माताओं की बिक्री 19 फीसदी कम हुई है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com