अस्पताल में उपलब्ध होंगे हर तरह के उपकरणः मंत्री शुक्ल
संजय गांधी अस्पताल न सिर्फ रीवा के मरीजों के लिए सेवा दे रही है बल्कि विंध्य क्षेत्र के मरीज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचते हैं। इस अस्पताल को उत्कृष्ट अस्पताल बनाया जाएगा और इसमें सभी चिकित्सा के उपकरण भी उपलब्ध कराएं जाएंगे। जिससे इलाज के लिए पहुंचने वाले लोगों को दूसरे शहरों के लिए न जाना पड़े। उक्त बातें प्रदेश के उद्योग खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने रविवार को संजय गांधी अस्पताल में हुए कार्यक्रम के दौरान कही है।
उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है और नियत समय तक उसे भी तैयार करके जन मानस के लिए समर्पित कर दी जाएगी। उक्त अस्पताल चालू हो जाने के बाद जटिल बीमारियों का इलाज संभव हो जाएगा। हार्ट, किडनी सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज जबलपुर, इंदौर, इलाहाबाद, भोपाल व दिल्ली, मुम्बई जैसे महानगरों में जाने के लिए मजबूर हो रहा है। उक्त अस्पताल बन जाने के बाद ऐसे मरीजों को दूसरे शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि उसका पूरा इलाज संजय गांधी अस्पताल में संभव हो जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री शुक्ल ने खुशी फाउण्डेशन द्वारा कराए जा रहे नेत्रदान, देहदान, रक्तदान व अस्पताल के लिए स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर दिए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मरीजों के लिए इस तरह के सामाजिक कार्य किया जाना निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है और इसके लिए खुशी फाउण्डेशन के लोग प्रशंसा के पात्र हैं।
17 स्ट्रेचर और 10 व्हीलचेयर दिए
खुशी फाउण्डेशन सिंधु समाज द्वारा 17 स्ट्रेचर व 10 व्हीलचेयर अस्पताल प्रशासन को सौंपे हैं। इस दौरान मंत्री श्री शुक्ल के हाथों दिए गए व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर अस्पताल प्रशासन को दिए गए। कार्यक्रम में महापौर ममता गुप्ता, समाज सेवी प्रहलाद सिंह, श्यामशाह मेडिकल कालेज के डीन डॉ. पीसी द्विवेदी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एपीएस गहरवार, डॉ. एसके पाठक, खुशी फाउण्डेशन के अशोक शिवनानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com