हमारे बल्लेबाज स्पिन को और बेहतर खेल सकते थे : नेहरा
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार को मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाज इस मैच में मेजबान टीम के स्पिन गेंदबाजों को और बेहतर तरीके से खेल सकते थे। कोलकाता ने सनराइजर्स को ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-10 के मैच में 17 रनों से हराया। इस मैच में कोलकाता के दो स्पिनर कुलदीप यादव और सुनील नरेन खेले थे। कुलदीप ने सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर का अहम विकेट लिया, वहीं नरने ने अहम समय पर दीपक हुड्डा को आउट किया।
मैच के बाद नेहरा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस मैच का टर्निंग प्वाइंट कुलदीप और नरेन का स्पेल था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम स्पिन को और बेहतर खेल सकते थे। इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को खेलना आसान था, खासकर नई गेंद से। इसलिए अगर हमने स्पिन को अच्छे से खेला होता तो परिणाम बेहतर हो सकता था।’’ नेहरा ने कहा कि हार का अंतर टी-20 के लिहाज से बड़ा लग सकता है, लेकिन कुछ बड़े शॉट मैच हमारे पक्ष में मोड़ सकते थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com