-->

Breaking News

धोनी पर प्रहार करने वाले हर किसी को सहवाग ने दिया मुहतोड़ जबाव

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 10 में अपनी खराब फॉर्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके चलते पिछले दो दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर #DhoniDropped नाम का हैसटैग ट्रेड कर रहा था। इसके द्वारा कुछ लोग धोनी को टीम से बाहर औऱ क्रिकेट से दूर करने की मांग कर रहे थे तो कुछ इस बुरे वक्त में उन्हें सपोर्ट कर रहे थे।

धोनी ने आईपीएल 10 में अब तक खेले गए 4 मैचों में कुल 33 रन बनाए है। शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में धोनी सिर्फ 5 रन ही बना सके थे। अब टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग भी धोनी के सर्पोट में आ गए हैं, उन्होंने कहा कि धोनी जिस पोजीशन पर बल्लेबाजी करने आते हैं वह बहुत मुश्किल है। लोगों को थोड़ा सब्र करना चाहिए क्योंकि धोनी जबरदस्त वापसी करेंगे।

टीवी चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में वीरू ने कहा कि “जिस पोजीशन पर धोनी बल्लेबाजी करने आते हैं वो बहुत मुश्किल है। नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए वह अभी भी बेस्ट हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि वह जल्द ही अपना फॉर्म दोबारा हासिल कर लेंगे। आईपीएल खत्म होने में अभी बहुत दिन बचे हैं। अभी सिर्फ कुछ ही मैच हुए हैं। वीरू ने कहा कि " धोनी ने अभी कुछ ही समय पहले इंग्लैंड के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगाया था। तो आप ये नहीं कह सकते कि धोनी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।

आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि भारतीय टीम धोनी के बिना चैंपियंस ट्राफी खेलने जाए। धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी को आप आईपीएल जैसे मंच से जज नहीं कर सकते। आईपीएल में ऐसा युवाओं के लिए ठीक है।“ गौरतलब है कि आईपीएल 2017 की शुरूआत से पहले पुणे फ्रेंजाइजी ने एमएस धोनी को हटाकर स्टीव स्मिथ को टीम का नया कप्तान बनाया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com