-->

मास्टर ब्लास्टर सचिन के फैन सुधीर इस खास अंदाज में देंगे जन्मदिन की बधार्इ



महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 44 साल के हो जाएंगे. क्रिकेट के भगवान सचिन को बिहार में रहने वाले एक फैन के लिए यह दिन बहुत स्पेशल है.
सुधीर गौतम की इस दिन मुंबई पहुंचकर सचिन को विश करने की योजना है. अपने शरीर पर तिरंगा और भारत का नक्शा पेंट कर दुनियाभर के स्टेडियमों में टीम इंडिया की हौसला-अफजाई करने वाला यह फैन अब 'मिस यू तेंदुलकर' के मैसेज के साथ नजर आता है. ‍सचिन अपने बर्थडे के दिन मुंबई में हो तो सुधीर वहां पहुंच जाता है, अन्यथा अपने दोस्तों के साथ केक काटकर मास्टर ब्लास्टर का जन्मदिन मनाता है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सुधीर ने बर्थडे प्लान को उजागर करते हुए बताया, 'मैं ट्रेन से 24 अप्रैल को सुबह मंबई पहुंच जाऊंगा. मेरे पास उनके लिए एक विशेष गुलदस्ता है. इस में मैंने सचिन के बचपन, जवानी और बल्लेबाजी के दौरान के कई फोटोज को जोड़ा है. ये मेरी उनसे जुड़ी यादें हैं.
सचिन तेंदुलकर के बांद्रा स्थित घर पहुंचकर गौतम उन्हें यह गिफ्ट प्रदान करेंगे. वे इससे पहले नेरूल में एक आर्टिस्ट से अपने शरीर पर पेंट करवाएंगे. सचिन के घर के बाद गौतम वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे जहां आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस को राइजिंग पुणे सुपरजायंट का मुकाबला है.
क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार ने कई बार इंटर कॉलेज क्रिकेट के लिए ट्रायल दिया. पंद्रह सदस्यीय टीम में जगह मिल जाती थी, लेकिन कभी मैदान पर खेलने को नहीं मिला. लेकिन सुधीर ने हार नहीं मानी.
एक दोस्त ने सलाह दी कि वह सचिन तेंदुलकर से मिलें. बस फिर क्या था, सचिन से मिलने के लिए सुधीर ने मुजफ्फरपुर (बिहार) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम तक का सफर साइकिल से तय किया, लेकिन वहां भी उनकी मुलाकात नहीं हुई. सचिन से मिलने सुधीर टीम इंडिया के होटल पहुंच गए. वहां जैसे ही उन्होंने सचिन को देखा उनके पैर पकड़ लिए. सचिन के व्यवहार से सुधीर इतना प्रभावित हुए कि क्रिकेटर बनने का सपना छोड़कर सचिन के फैन हो गए. तब से सुधीर और सचिन का रिश्ता पूरी दुनिया में चर्चित हो गया.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com