-->

Breaking News

पेट्रोल बचाने का तरीका बताओ, सिंगापुर जाओ

पेट्रोलियम पदार्थों के उपयोग व इससे जुड़े तथ्य जानने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र स्कूलों में कराएगा प्रतियोगिताएं 

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत गुना। पेट्रोल और पेट्रोलियम पदार्थों के सरंक्षण का तरीका बताकर स्कूली बच्चों को सिंगापुर यात्रा पर भेजा जाएगा। इसके लिए पेट्रोलियम सरंक्षण अनुसंधान संगठन की ओर से स्कूलों में क्विज, पेटिंग, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। यह प्रतियोगिताएं कक्षा व वर्ग वार होंगी। राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएल मंडलोई ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। 

ये रहेगा पुरस्कारों का स्तर 
प्रतियोगिता में प्रथम आने पर सिंगापुर की यात्रा और लैपटॉप, द्वितीय आने पर लेपटॉप और 20 हजार रुपए नकद पुरस्कार एवं तृतीय आने पर लेपटॉप और 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इन सभी पुरस्कारों की संख्या 23-23 रहेगी। वहीं 34 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार में टेबलेट दिया जाएगा। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में भी प्रथम आने पर सिंगापुर यात्रा और लेपटॉप, द्वितीय पर लेपटॉप और 20 हजार रुपए एवं तृतीय आने पर लेपटॉप और 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार तथा 194 सांत्वना पुरस्कार में टेबलेट दिए जाएंगे। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्कूल टीम को सिंगापुर यात्रा और लेपटॉप, द्वितीय आने पर टीम को लेपटॉप और 20 हजार रुपए नकद, तृतीय आने पर लेपटॉप और 10 हजार रुपए, चतुर्थ आने पर टीम को सिर्फ लेपटॉप तथा राज्य स्तर पर विजेता को सांत्वना पुरस्कार टेबलेट तथा जिलास्तर पर विजेता को गिफ्ट वाउचर, ट्राफी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 

15 सितंबर तक करना होगा पंजीयन 
स्कूली बच्चों में पेट्रोलियम पदार्थों के सरंक्षण और पर्यावरण सुरक्षा की भावना विकसित करने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय के अधीन पेट्रोलियम सरंक्षण अनुसंधान संगठन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों को 15 जुलाई से 15 सितंबर के मध्य ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के उपरांत वे प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता छात्र को सिंगापुर यात्रा पर भेजा जाएगा। इसके अलावा और भी कई आकर्षक उपहार उन्हें दिए जाएंगे। ताकि बच्चे पेट्रोलियम पदार्थों के सरंक्षण के प्रति जागरूक हों। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com