-->

मध्यप्रदेश में बीज संघ का अपना ब्रांड बनने से किसान लाभान्वित होंगे: रावत


प्रवीण तिवारी 
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत ने विजय दशमी के अवसर पर अन्नदाता बंधुओं को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की प्रतिबद्धता प्रदेश के किसानों की आय 2022 तक दोगुना करना है। किसान आंदोलन के दौर में जहां कहीं निरपराध किसानों के विरूद्ध मामले दर्ज हुए है उन्हें वापस लेने पर भी मुख्यमंत्री ने विचार कर अन्नदाता की चिंता की है। राज्य सरकार की इस संवेदनशीलता के लिए किसान मोर्चा मुख्यमंत्री का आभारी है।

उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों की खरीद फरोख्त के लिए इलेक्ट्रानिक रसीद जारी करने की व्यवस्था करके केन्द्र सरकार ने किसानों को अतिरिक्त साख सुविधा जुटाने का मार्ग प्रशस्त किया है। इससे किसान पंजीकृत भंडार गृह में उत्पाद भंडारित करके ई रसीद के माध्यम से बैंक से कर्ज ले सकेगा। ई रसीद गुमने की कोई संभावना नहीं रहेगी। जिस बैंक में किसान संपर्क करेगा वह ई रसीद के माध्यम से विवरण पता कर सकेगा और कर्ज देना आसान हो जायेगा।

रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में इफ्को, कृभको की तरह बीज संघ का ब्रांड पंजीयित किए जाने का इरादा भी व्यक्त किया है। इससे प्रदेश के बीज उत्पादक किसानों को उनके प्रामाणिक बीज का भरपूर लाभ मिलेगा। बीज उत्पादक किसानों को मध्यप्रदेश में नेटवर्क तैयार हो जायेगा। किसान की आय दोगुना करने के उपायों में केन्द्र और राज्य सरकार तत्परता से जुटी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com