-->

राज्य के स्थापना दिवस की गरिमा में नवाचार से चार चांद लगेंगेः अग्रवाल


प्रवीण तिवारी 
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की गरिमा में नवाचार से मोमेन्टम फार द मूव्हमेंट की तरह प्रदेश को स्मार्ट बनाने में स्मरणीय गति आयेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 14 समितियां गठित करके जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की साझेदारी में जो गंभीर दायित्व सौंपा है उसका बहुआयामी परिणाम सामने आयेगा और मध्यप्रदेश अन्य प्रदेशों के लिए अनुकरणीय राज्य साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इन समिति में जनप्रतिनिधियों के शामिल होने से जनता की धड़कनों की आवाज प्रशासन तक पहुंचेगी और जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य की नीतियों का प्रवर्तन किया जा सकेगा। इससे आने वाले दिनों के लिए मध्यप्रदेश के सर्वांगीण संतुलित विकास का रोडमैप तैयार करने में मदद मिलेगी।

अग्रवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश बनाने का मिशन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब होगी। इसके लिए प्रशासकीय तंत्र में अनुशासन, मर्यादा पालन और सेवा भाव का बोध विकसित होगा। वहीं जनता से भी जागरूकता की अपेक्षा की जायेगी कि वह अनुचित कार्य की तदर्थवादी मानसिकता से मुकत हो। जब कोई अनुचित उचित कार्य के लिए लांच देने की मानसिकता से मुक्त होगा तो लेने वाला क्या साहस कर पायेगा। भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश देश और दुनिया के मानचित्र पर एक मिसाल बन सकेगा। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com