-->

सतना से प्रेमी के संग भागकर जबलपुर स्टेशन पहुंची लड़की, रेप का शिकार होते- होते बची


जबलपुर : मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 के बगल से  बनी वीआईपी साइडिंग में देर रात एक नाबालिग लड़की रेप का शिकार होने से बच गई। इस मामले में जहां लड़की की होशियारी काम आ गई, वहीं आरपीएफ ने सीसीटीवी कैमरे में हुई रिकार्डिंग के आधार पर रेप करने का आरोपी और प्रेमी-प्रेमिका को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया ।
 
कंबल ओढ़कर सो रहा था बदमाश
बताया जाता है कि स्टेशन पर क्रू लाबी के सामने राकेश सोलंकी कंबल ओढ़कर सो रहा था। आरपीएफ ने शक होने पर कंबल हटाया और राकेश को दबोच लिया और जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने लड़की व दोनों लड़कों के परिजनों को सूचित कर थाने बुलाया गया है। 

ऐसा है पूरा मामला
 रेल सूत्रों ने बताया कि सतना जिला अंतर्गत रामपुर बाघेलान में  रहने वाली 14 वर्षीय नीतू(बदला हुआ नाम) को रामपुर बाघेलान का रहना वाला 17 वर्षीय राज सिंह जबलपुर भगा लाया था। रात करीब 2:30 बजे जब लड़का व लड़की प्लेटफॉर्म नंबर-1 के यात्री प्रतीक्षालय में बैठे हुए थे तभी अधारताल निवासी राकेश  सोलंकी ने राजसिंग के साथ मारपीट की और लड़की को जबरन प्लेटफार्म नम्बर-6 की वीआईपी साईडिंग में ले गया। बताया जाता है कि जब राकेश सोलंकी कपड़े  उतार रहा था तभी लड़की, लड़के को धक्का मारकर भाग गई और प्लेटफॉर्म नम्बर-1 पर पहुंच गई। बताया जाता है कि इस पूरे मामले की रिकार्डिंग को आरपीएफ एसआई बघेल ने देखा और फिर लड़की और उसके प्रेमी को साथ लेकर सभी प्लेटफॉर्म की तलाशी शुरू कर दी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com